अगर आपने यूपी स्कॉलरशिप पाने के लिए अपना आवेदन जमा किया था तो ऐसे में हमारे पास आपके लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खबर है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति के पेमेंट की स्थिति अब आप चेक कर सकते हैं।
दरअसल यूपी सरकार ने विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का पैसा बैंक खाते में भेजना शुरू कर दिया है। ऐसे मैं आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी पेमेंट की स्थिति क्या है। इसके लिए आप बहुत ही आसान तरीके के माध्यम से यह जान सकते हैं कि योजना के तहत स्कॉलरशिप का पैसा आपको मिला है या नहीं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको विस्तृत रूप से जानकारी देंगे कि यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस चेक करने का सही तरीका क्या है। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप फ्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान की स्थिति को आसानी के साथ जान सकते हैं। तो चलिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको हम बताते हैं।
UP Scholarship Payment Status
यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस को वे सभी विद्यार्थी अब चेक कर सकते हैं जिन्होंने छात्रवृत्ति पाने के लिए अप्लाई किया था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को अब इनके बैंक खाते में स्कॉलरशिप का पैसा भेजा जा रहा है।
ऐसे में विद्यार्थियों को चाहिए कि वे तुरंत अपने आवेदन और भुगतान की स्थिति को चेक कर लें और यह पता लगाएं कि इन्हें स्कॉलरशिप की राशि मिल चुकी है या नहीं। इस प्रकार से आप अपने पेमेंट की स्थिति को ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर या फिर पीएफएमएस के द्वारा चेक कर सकते हैं।
यूपी स्कॉलरशिप योजना की जानकारी
उत्तर प्रदेश की सरकार अपने राज्य के लाखों होनहार विद्यार्थियों के लिए यूपी स्कॉलरशिप योजना को चला रही है। इस तरह से हर वर्ष लाखों की तादाद में छात्र अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त करते हैं।
इस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली इस छात्रवृत्ति का मुख्य रूप से यही उद्देश्य है कि समाज के आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए मदद की जाए। तो यूपी सरकार के द्वारा प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च शिक्षा हेतु अलग-अलग श्रेणियों में स्कॉलरशिप दी जाती है।
यूपी स्कॉलरशिप योजना के प्रकार
अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार होनहार विद्यार्थियों के लिए और जरूरतमंद छात्रों के लिए एक नहीं बल्कि बहुत सारी छात्रवृत्ति वाली योजनाओं को चला रही है जैसे –
- प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे विद्यार्थियों को प्रदान करती है जो कक्षा 9वीं से लेकर दसवीं तक में पढ़ रहे हैं।
- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ऐसे सभी छात्रों को देती है जो 11वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा या फिर कोई प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं।
- इसके अलावा यूपी सरकार द्वारा कुछ अन्य श्रेणियों के लिए भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जैसे कि अल्पसंख्यक, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग इत्यादि।
यूपी स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता शर्तें
अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो ऐसे में आपको यूपी स्कॉलरशिप का फायदा तभी मिलता है जब आप निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं –
- केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
- जरूरी है कि विद्यार्थी उत्तर प्रदेश के किसी स्कूल अथवा कॉलेज या फिर विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल कर रहा हो।
- विद्यार्थी के परिवार की पूरे साल की कमाई सरकार द्वारा तय की गई सीमा के अंदर होनी चाहिए।
- छात्र ने पिछले वर्ष की परीक्षा अनिवार्य तौर पर पास कर ली हो।
यूपी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं और एक छात्र हैं तो ऐसे में अगर आप राज्य सरकार से छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं ताकि आप उच्च शिक्षा हासिल कर सकें तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी हैं –
- आधार कार्ड
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- विद्यार्थी के संबंधित स्कूल अथवा कॉलेज का बोनाफाइड प्रमाण पत्र
- पंजीकरण रसीद आदि
यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आप यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो हम निम्नलिखित आपको बहुत ही ज्यादा आसान सा तरीका बता रहे हैं जिसके माध्यम से आप कुछ मिनट में अपने भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –
- सर्वप्रथम आपको यूपी स्कॉलरशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब आपको होम पेज पर छात्र अनुभाग में जाकर स्टेटस या फिर एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपके सामने जो नया पेज आएगा इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व अपनी जन्मतिथि और अन्य पूछी गई जानकारी को दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस को जानने हेतु सबमिट वाला बटन दबा देना है।
- यहां पर अब तुरंत ही आपके आवेदन की और पेमेंट की स्थिति खुलकर आपके सामने सामने आ जाएगी।
- यदि आपकी पेमेंट की स्थिति में पेंडिंग या रिजेक्ट लिखा हुआ है तो ऐसे में आपको अपने संबंधित शिक्षा संस्थान से बात करनी चाहिए।