अगर आप देश के एक ऐसे व्यक्ति हैं जो भारतीय सेवा में जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बड़ा मौका है। दरअसल टीए आर्मी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। यह विज्ञापन भारतीय सेना ने घोषित किया है जिसके माध्यम से ऐसे उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं जो ग्रेजुएट हैं।
यहां आपको हम बताते चलें कि आवेदन की प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो चुकी है और 10 जून तक उम्मीदवार अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इस तरह से आम नागरिकों के लिए यह एक ऐसा मौका है जिसके तहत वे अपने देश की सेवा कर सकते हैं।
अगर आपको भी भारतीय सेना में जाना है तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रह सकता है। आज आपको इस लेख में हम बताएंगे कि टीए आर्मी भर्ती के लिए कुल कितने पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। इस तरह से आवेदन देने के लिए योग्यता, वेतनमान और और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे।
TA Army Vacancy
देश के ऐसे युवा जो अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो इन सबके लिए भारतीय सेना में एक बड़ा अवसर आया है। जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन आर्मी ने टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर के पदों के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
ऐसे में हम आपको बता दें कि यह एक ऐसी स्वैच्छिक सेवा है जिसके तहत देश के आम लोगों को सेना से जुड़ने का बड़ा अवसर मिलता है। यहां आपको हम यह भी बताते चलें कि इस भर्ती के अंतर्गत कुल 19 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।
इस तरह से आपको हम यह भी जानकारी के लिए बता दें कि 18 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं जबकि एक पद महिलाओं के लिए रखा गया है। आवेदन प्रक्रिया 12 मई से लेकर 10 जून तक चलेगी इसलिए उम्मीदवार जल्द अपना आवेदन संबंधित वेबसाइट के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
टीए आर्मी भर्ती के लिए आयु सीमा
टीए आर्मी भर्ती के अंतर्गत जो उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं तो जरूरी है कि इनकी आयु सीमा कुछ इस प्रकार से होनी चाहिए –
- अभ्यर्थी की उम्र टीए आर्मी भर्ती के लिए न्यूनतम 18 साल होनी चाहिए।
- जबकि भारतीय सेना ने इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु 42 साल तय की है।
टीए आर्मी भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता
जो भी इच्छुक उम्मीदवार टीए आर्मी भर्ती के तहत अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं तो ऐसे में निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता का होना जरूरी है –
- उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त की हो।
- यह भी आवश्यक है कि अभ्यर्थी शारीरिक और चिकित्सीय रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हो।
- मानसिक और शारीरिक रूप से दृढ़ता रखने वाले व्यक्ति ही आवेदन दे सकते हैं।
टीए आर्मी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
भारतीय सेना में टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पद पर आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करना होगा –
- उम्मीदवारों को टीए आर्मी भर्ती के आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रूपए का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।
टीए आर्मी भर्ती के तहत वेतन
जो अभ्यर्थी टीए आर्मी भर्ती के अंतर्गत नियुक्त किए जाएंगे इन्हें हर महीने 56100 रूपए से लेकर 177500 रूपए के बीच में वेतन प्रदान किया जाएगा। दरअसल यह वेतन उम्मीदवारों को इनके पद और अनुभव के मुताबिक प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही हम आपको बताते चलें की सेवा अवधि के समय अभ्यर्थियों को 15500 रूपए का मिलिट्री सर्विस पे का भी भुगतान किया जाएगा। इतना ही नहीं अभ्यर्थियों को आर्मी कैंटीन, राशन, मेडिकल सुविधा, सरकारी आवास, यात्रा भत्ता जैसी बहुत सारी सुविधाएं भी मिलेगी। यह सारी सुविधाएं एक व्यक्ति को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन प्रदान करने के लिए काफी हैं।
टेरिटोरियल आर्मी भर्ती की जानकारी
यदि आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि टीए यानी कि टेरिटोरियल आर्मी हमारे देश का एक स्वैच्छिक संगठन है। इस संगठन की स्थापना 1948 में की गई थी और इसे इंडियन आर्मी का सेकंड लाइन ऑफ़ डिफेंस के रूप में जाना जाता है।
इस प्रकार से आप एक आम नागरिक होते हुए भी सेना में काम करने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यदि आवश्यकता पड़ती है तो तब आपको सक्रिय सेवा के लिए भी बुलाया जा सकता है। हालांकि यह एक नियमित नौकरी नहीं होती है लेकिन यह एक ऐसा अवसर है जहां आप देश सेवा कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपनी मौजूदा नौकरी को या कारोबार को छोड़ने की भी आवश्यकता नहीं होती। यहां आपको हम बताते चलें कि 1962, 1965, 1971 और 1999 में कारगिल के युद्ध सहित बहुत से दूसरे महत्वपूर्ण अभियानों में टेरिटोरियल आर्मी ने अपनी भूमिका निभाई है।