Solar Rooftop Subsidy Yojana: सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के फॉर्म भरना शुरू

केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी राज्यों के पिछड़े इलाकों में बिजली को निरंतर रूप से पहुंचाने के लिए तथा यहां के लोगों के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को संचालित किया जा रहा है। बताते चलें कि यह योजना पिछले वर्ष यानी 2024 में फरवरी महीने से शुरू की गई है।

इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा लक्ष्य बनाया गया था कि ग्रामीण क्षेत्र के 9 लाख से अधिक परिवारों के लिए तक वर्ष 2024 एवं 25 के अंतर्गत सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत सोलर पैनल लगाए जाएंगे तथा उनके लिए बिजली की भारी मात्रा में छूट प्रदान की जाएगी।

सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए इस लक्ष्य के अनुसार सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक परिवारों के लिए लाभार्थी किया जा सके। जो व्यक्ति इस सरकारी योजना के तहत सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं उनके लिए आवेदन करना आवश्यक होता है।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर पूरी की जा रही है। बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत निर्धारित किए गए पात्रता मापदंड के अनुसार जो व्यक्ति पात्र होते हैं वह बहुत ही आसानी के साथ किसी भी डिजिटल डिवाइस से आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

Solar Rooftop Subsidy Yojana

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत घरेलू उपयोगी बिजली के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पैनल लगाए जाते हैं जिसके अंतर्गत सरकार के द्वारा काफी छूट यानि सब्सिडी प्रदान करवाई जा रही है। बताते चले कि इस योजना के अंतर्गत अब तक लाखों की संख्या में परिवारों के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं।

इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल पर अलग-अलग प्रकार से सब्सिडी निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी सभी आवेदक उम्मीदवारों के लिए प्राप्त करना अनिवार्य है ताकि उनके लिए आगे चलकर कोई परेशानी ना हो। उनकी सुविधा के लिए आज हम इस आर्टिकल में योजना से संबंधित पूरा विवरण स्पष्ट रूप से बताने वाले हैं।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए पात्रता

जैसा कि हमने बताया है कि सरकारी निर्णय अनुसार सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में पात्रता मापदंडों को भी लागू किया गया है जो निम्न प्रकार से हैं :-

  • इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकीहो।
  • उसके नाम पर सरकारी राशन कार्ड बना हुआ हो तथा वह परिवार का मुखिया हो।
  • सोलर पैनल लगवाने के लिए उसके पास निजी जगह होनी बहुत जरूरी है।
  • उसकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए या उससे कम ही होनी चाहिए।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत आवेदन समेत अन्य प्रकार की कार्य प्रक्रिया के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता जताई गई है :-

  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • समग्र आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के फायदे

सरकारी सब्सिडी के आधार पर जिन परिवारों के लिए सोलर पैनल स्थापित कर दिए जाते हैं उनके लिए निम्न फायदे होंगे :-

  • सोलर पैनल के तहत अब उनके लिए बहुत ही कम दामों में बिजली मिल पाएगी।
  • इन परिवारों के लिए बिना किसी परेशानी के निरंतर बिजली की सुविधा हो पाएगी।
  • अब उनके लिए बिजली बिलों की भारी कीमतों का भुगतान नहीं करना होगा।
  • घरेलू उपयोगी बिजली के साथ किसान वर्ग के लोग इन सोलर पैनल का उपयोग सिंचाई इत्यादि कार्यों के लिए भी कर सकते हैं।
  • आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों के लिए बिजली के क्षेत्र में राहत मिलेगी।
  • लोगों की सुविधा के साथ देश में सोलर यानी सौर ऊर्जा का विकास भी तेजी से हो पाएगा।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की जानकारी

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत सोलर पैनल के किलो वाट के हिसाब से ही सब्सिडी अलग-अलग प्रकार से दी जाती है। बताते चलें कि जो व्यक्ति अपनी उपयोगिता के अनुसार 1 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं उनके लिए इस योजना में ₹30000 की सरकारी सब्सिडी दी जाती है।

इसके अलावा 2 किलोवाट के सोलर पैनल पर इसे दुगनी यानी ₹60000 की सब्सिडी का प्रावधान निश्चित किया गया है। सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत अधिकतम 3 किलो वाट तक का सोलर पैनल ही लगाया जाता है जिसके लिए 78000 रुपए की सब्सिडी सरकारी अनुदान के अंतर्गत दी जाती है।

आवेदन के इतने दिन बाद लगेगा सोलर पैनल

सरकारी सब्सिडी के लिए सोलर रूट सब्सिडी योजना का आवेदन अगर स्वीकृत किया जाता है तो सरकारी नियम के अनुसार इन परिवारों के लिए अधिकतम एक महीने में 30 दिन के भीतर ही सोलर पैनल स्थापित कर दिया जाएगा। बताते चलें कि सोलर पैनल लगाए जाने का कार्य योजना के कर्मचारियों के अंतर्गत पूरा किया जाएगा।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में इस प्रकार आवेदन पूरे किए जा रहे हैं :-

  • सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल पर पहुंचे।
  • आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर जाएं नए उपयोगकर्ता के रूप में खुद को पंजीकृत करें।
  • फिर आप अपने राज्य, जिला सहित अन्य जानकारी को दर्ज करें।
  • इसके बाद सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के फार्म पर पहुंचना होगा तथा इसमें पूरी जानकारी भरनी होगी।
  • अब मोबाइल नंबर इत्यादि को दर्ज करके सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • सत्यापन हो जाने के बाद सरकारी अनुमोदन प्रदान किया जाएगा।
  • अनुमोदन मिल जाने पर सोलर पैनल स्थापित कर दिए जाएंगे।

1 thought on “Solar Rooftop Subsidy Yojana: सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के फॉर्म भरना शुरू”

Leave a Comment