केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जा रही सोलर रूफटॉप योजना अब तक के देश के सभी राज्यों में तथा सभी कोनों तक पहुंच चुकी है तथा अपना कार्य निरंतर रूप से कर रही है। बताते चले कि इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपयोगी बिजली के लिए बिल्कुल ही फ्री में सोलर पैनल लगाए जाते हैं।
ऐसे व्यक्ति जो पिछड़े क्षेत्र में निवास करते हैं जिसके कारण उन्हें पर्याप्त रूप से बिजली की सुविधा नहीं मिल पाती है या फिर जिन व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह महंगाई के इस दौड़ में बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर पाते उनके लिए सोलर पैनल लगवा लेना चाहिए।
सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने के लिए लोगों को निरंतर ही जागरूक किया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है ताकि कोई भी क्षेत्र बिजली की सुविधा से वंचित न रह सके।
Solar Rooftop Subsidy Yojana
बताते चलें कि इस सरकारी योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्राप्त करने हेतु सबसे पहले आवेदन करने की आवश्यकता होती है। लोगों की सुविधा के लिए सरकार के द्वारा योजना को संचालित करते हुए आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर ही व्यवस्थित की है।
हमारे सुझाव अनुसार जो भी व्यक्ति सोलर पैनल लगवाने के उद्देश्य से सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में अपना आवेदन करते हैं उन सभी के लिए एक बार आवेदन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी जान लेनी चाहिए ताकि उनके लिए आवेदन के तहत किसी भी प्रकार की समस्या या फिर दुविधा का सामना न करना पड़े।
इस आर्टिकल में हम सोलर रूफटॉप योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ इस योजना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी भी देने वाले हैं जो आप सभी के लिए काफी सहायता जनक होगी।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए पात्रता
हर सरकारी योजना की तरह इस महत्वपूर्ण योजना में भी कुछ विशेष पात्रता मापदंड लागू किए गए हैं जो निम्न प्रकार से हैं :-
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
- उसके परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य होनी चाहिए तथा वार्षिक आय 250000 तक की हो।
- निसोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदक के पास निजी जमीन होनी चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जो राशन कार्ड धारक है तथा गरीबी रेखा की श्रेणी में आते हैं उनके लिए अधिक प्राथमिकता दी जा रही है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की जानकारी
ऐसे व्यक्ति जो सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन कर देते हैं उनकी आगे की प्रक्रिया के रूप में आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा। आवेदन वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाने के बाद विभाग के द्वारा सोलर पैनल लगवाने हेतु स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
बताते चलें कि सभी प्रकार की अनुमतियां पूरी हो जाने के बाद आवेदक के लिए अधिकतम 30 से 40 दिनों के भीतर ही सोलर पैनल लगवा दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगा जाने का कार्य नियुक्त कर्मचारियों के द्वारा बिल्कुल ही फ्री में किया जाता है।
सोलर पैनल लगवाने से मिलने वाली सब्सिडी
सोलर पैनल लगवाने से पहले आवेदक व्यक्तियों को सब्सिडी की डिटेल जान लेनी चाहिए जो निम्न प्रकार से है :-
- इस योजना में न्यूनतम 1 किलोवाट का सोलर पैनल ₹30000 की सब्सिडी के साथ लगाया जाता है।
- इसके अलावा 2 किलोवाट के सोलर पैनल पर दुगनी यानी ₹60000 की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
- जैसा कि हमने बताया है कि अधिकतम 3 किलो वाट तक की सब्सिडी के लिए सोलर पैनल लगाया जाता है जिस पर अधिकतम 78000 की सब्सिडी ही मिलती है।
- उदाहरण तौर पर अगर व्यक्ति 3 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगवाता है तथा उसमें उसे डेढ़ लाख रुपए तक का खर्च आता है तो 78000 उसे सरकार की तरफ से दिए जाएंगे तथा बाकी की लागत उसे स्वयं की आय में से ही भुगतान करनी होगी।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का फायदा
सरकारी सहायता के अनुसार जिन व्यक्तियों के लिए सोलर पैनल की सुविधा मिल जाती है उन सभी के लिए काफी फायदा होने वाला है क्योंकि अब उनके लिए सौर ऊर्जा की मदद से बिजली मिल पाएगी और साथ में ही उनके लिए अब किसी भी प्रकार के महंगे बिजली बिलों का भुगतान नहीं करना होगा।
इस योजना के अंतर्गत बिजली के क्षेत्र में काफी विकास होने वाला है तथा देश में सौर ऊर्जा का प्रचार भी काफी तेजी से हो सकेगा। बताते चलें की योजना के अंतर्गत अभी तक लाखों की संख्या में परिवारों के लिए सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं तथा यह कार्य अभी भी अपनी गति में जारी है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
योजना में आवेदन करने के लिए कुछ सामान्य चरण निम्न प्रकार से हैं :-
- सबसे पहले सोलर रूफटॉप योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- आधिकारिक पोर्टल पर आपके लिए पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी।
- पंजीकरण के दौरान अनिवार्य जानकारी को भरें और लोग इन करते हुए फॉर्म तक पहुंचे।
- योजना के फॉर्म को कंप्लीट करते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- अंत में अनिवार्य विवरण को पूरा करते हुए फॉर्म को सबमिट कर दे।
- इस प्रकार से सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन हो जाएगा तथा आप सब्सिडी के लिए दावेदार हो जाएंगे।