सब इंस्पेक्टर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू SI Vacancy 2025

बिहार पुलिस में एसआई भर्ती के लिए भर्ती की प्रक्रिया को आरंभ किया गया है। अब आवेदन प्रक्रिया शुरू है और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन फार्म 30 जून तक भरकर दे सकते हैं। दरअसल बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत इस भर्ती की घोषणा की गई है।

इस तरह से जो उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर के पद पर काम करने में रुचि रखते हैं तो वे अपना आवेदन संबंधित आयोग की वेबसाइट पर जाकर जमा कर सकते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

अगर आपको भी बिहार में एसआई भर्ती के अंतर्गत अपना आवेदन देना है तो ऐसे में आपको हमारे आज के इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध की गई है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के अंतर्गत आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि क्या रखी गई है।

SI Vacancy 2025

परिवहन विभाग हेतु बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानी बीपीएसएससी की तरफ से सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू है। इस तरह से इस प्रक्रिया के अंतर्गत 33 खाली पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई से लेकर 30 जून तक चलेगी।

इसलिए सभी उम्मीदवार अंतिम तारीख तक अपना आवेदन जमा करके सब इंस्पेक्टर भर्ती की प्रक्रिया में उपस्थित हो सकते हैं। आवेदन जमा करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ही अपना आवेदन जमा करना होगा।

एसआई भर्ती के लिए आयु सीमा

जो उम्मीदवार एसआई भर्ती के लिए अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए संबंधित आयोग की तरफ से निम्नलिखित आयु सीमा निर्धारित की गई है –

  • बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की आई 21 साल से लेकर 37 साल तक निर्धारित की है।
  • वहीं इस भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों की आयु 20 साल से लेकर 40 साल तक रखी गई है।
  • ऐसे पुरुष और महिलाएं जो पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के तहत आते हैं इन सबके लिए आयु सीमा 21 साल से लेकर 40 साल तक तय की गई है।
  • एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए विभाग द्वारा आयु 21 साल से 42 वर्ष तक रखी गई है।

एसआई भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

यदि आपको बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अपना आवेदन जमा करना है तो ऐसे में आपको आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार से चुकाना होगा –

  • सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 700 रूपए का जमा करना होगा।
  • जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन फीस 400 रूपए की जमा करनी होगी।

एसआई भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों को मुख्य रूप से तीन चरणों में उपस्थित होना होगा। दरअसल आवेदन जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को सबसे पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा में उपस्थित होना होगा। परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिर मुख्य लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

इस तरह से आगे फिर उम्मीदवारों का शारीरिक टेस्ट किया जाएगा। आपको हम जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि उम्मीदवारों से प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। तो अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के लिए 30% अंक लाना अनिवार्य होगा।

यहां पर आपको हम यह भी बता दें कि शारीरिक मानक परीक्षा के अंतर्गत पुरुषों और महिलाओं को लिखित परीक्षा में पास होने के बाद बुलाया जाएगा। आपको बताते चलें कि इसके तहत पुरुषों की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिलाओं की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर तक होनी आवश्यक है। ‌

बाद में आपको हम यह भी बता दें कि पुरुषों के सीने का माप बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर तक और फूलने के बाद 84 सेंटीमीटर होनी जरूरी है। इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि जो शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी इसमें पुरुषों को 25 किलोमीटर तक चलना होगा जबकि महिलाओं को 14 किलोमीटर की दूरी को पूरा करना होगा। इस काम के लिए पुरुष और महिला दोनों को ही 4 घंटे का समय मिलेगा।

इस तरह से फिर लिखित परीक्षा और साथ में साक्षात्कार में हासिल किए गए अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाएगा। जो उम्मीदवार चुने जाएंगे इन सबको सब इंस्पेक्टर भर्ती के तहत नियुक्ति मिलेगी।

1 thought on “सब इंस्पेक्टर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू SI Vacancy 2025”

Leave a Comment