Shramik Sulabh Awas Yojana: श्रमिक सुलभ आवास योजना के आवेदन फॉर्म भरना शुरू

वैसे तो हमारे देश में आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना सबसे प्रचलित योजना है परंतु राजस्थान सरकार के द्वारा अपने राज्य के श्रमिक वर्ग से आने वाले व्यक्तियों को आवास की सुविधा को उपलब्ध करवाने के लिए श्रमिक सुलभ आवास योजना को बनाया गया है। इस योजना के अंतर्गत केवल राजस्थान के पात्र श्रमिकों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा।

इस योजना की शुरुआत बहुत समय पहले की गई थी परंतु आज भी यही योजना सफलतापूर्वक संचालित हो रही है और निरंतर पात्र परिवारों को राजस्थान सरकार के द्वारा श्रमिक सुलभ आवास योजना के तहत आवास की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से ऐसे लोगों को लाभ मिलता है जिनके पास रहने के लिए स्वयं का अपना पक्का मकान नहीं होता है।

ऐसे व्यक्ति जो राजस्थान के स्थाई निवासी हैं एवं श्रमिक वर्ग से आते है तो उन सभी व्यक्तियों को श्रमिक सुलभ आवास योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आपको राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित श्रमिक सुलभ आवास योजना के अंतर्गत लाभ लेना है तो सबसे पहले जरूरी है कि आपको इस योजना की संपूर्ण जानकारी ज्ञात हो ताकि आपको इस योजना का लाभ लेने में कोई कठिनाई न हो।

Shramik Sulabh Awas Yojana

राजस्थान सरकार के द्वारा श्रमिक सुलभ आवास योजना को वर्ष 2016 में शुरू किया गया था जो आज भी सफलतापूर्वक चलाई जा रही है और आज भी राज्य के पात्र श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बताने इस योजना में पात्र श्रमिकों को राजस्थान सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता भेजी जाती है जो डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।

बताते चलें कि इस योजना में राजस्थान सरकार के द्वारा जो वित्तीय राशि भेजी जाती है वह 150000 रुपए की होती है और अगर आपको भी आवास निर्माण के लिए सहायता राशि प्राप्त करनी है तो आपको इस योजना का लाभ लेना होगा और इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकते है और इस लेख में भी आपको इस योजना के ऑनलाइन आवेदन की पूर्ण प्रकिया जानने को मिलेगी तो इसे पूरा पढ़े।

श्रमिक सुलभ आवास योजना के लिए उद्देश्य

श्रमिक सुलभ आवास योजना को राजस्थान सरकार के द्वारा इस उद्देश्य के साथ में शुरू किया गया है ताकि राज्य के ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक जिनके पास रहने के लिए अपना पक्का मकान नहीं है उनको आवासीय सुविधा उपलब्ध हो सके और वह अपने पक्के मकान में खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके। इस योजना का लक्ष्य राज्य के सभी पात्र श्रमिकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाकर उन्हें आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

श्रमिक सुलभ आवास योजना के लिए पात्रता

आप सभी व्यक्तियों को इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु निर्धारित पात्रता को पूरा करना होता है जो इस प्रकार है-

  • सर्वप्रथम जरूरी है कि आप राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए।
  • इसके अलावा आप राज्य के श्रमिक वर्ग से आने चाहिए।
  • आप संनिर्माण कर्मकार मंडल में न्यूनतम एक साल से हिताधिकारी के रूप में पंजीकृत होने चाहिए।
  • आवास निर्माण हेतु आवेदक के पास पर्याप्त भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय 2,50,000 से अधिक न हो।
  • आप सभी आवेदकों के पास बैंक अकाउंट और अन्य जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हो।

श्रमिक सुलभ आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के ऑनलाइन आवेदन फार्म के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज जरूरी होते हैं

  • श्रमिक पंजीयन कार्ड
  • बीपीएल कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड इत्यादि।

श्रमिक सुलभ आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • इस योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने हेतु आप राजस्थान सरकार के श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब इसके होम पेज पर उपलब्ध BOCW Board के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप स्क्रीन के ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे नया पेज खुलेगा।
  • इसके बाद श्रमिक सुलभ आवास योजना के विकल पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र खुल जाएगा जहां आप मांगी हुई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें ।
  • इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज स्कैन करना है और अपलोड करना है।
  • इतना करने के बाद में आपको सबमिट का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक कर दे।
  • अब भविष्य के संदर्भ हेतु आप आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।

Leave a Comment