Sauchalay Yojana Online Registration: शौचालय योजना के लिए नए रजिस्ट्रेशन शुरू

देश की केंद्र सरकार के द्वारा शौचालय योजना को आरंभ किया गया है। तो हम आपको बता दें कि यह योजना हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आरंभ की है। योजना के माध्यम से सरकार ऐसे लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

इस तरह से निर्धन और श्रमिक परिवारों को सरकार शौचालय के निर्माण के लिए मदद करती है। योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त करके गरीब नागरिक भी अपने घर में शौचालय को बनवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत अब किसी भी व्यक्ति को खुले में शौच के लिए नहीं जाना होगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने घर में शौचालय बनवाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इस तरह से आपको हम यह जानकारी भी देंगे कि यह योजना क्या है, इसका उद्देश्य, योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता राशि, पात्रता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज क्या रहने वाले हैं।

Sauchalay Yojana Online Registration

फ्री शौचालय योजना को देश की सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरंभ किया गया है। आपको हम बताते चलें कि इस योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर सभी परिवारों को 12000 रूपए की सहायता करती है।

यह वित्तीय राशि गरीब नागरिकों को इसलिए प्रदान की जाती है ताकि वे अपने घर में शौचालय को बनवा सकें। यहां आपको हम बताते चलें कि योजना के अंतर्गत विशेष तौर से लाभ ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को दिया जा रहा है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि गांव में रहने वाले निवासियों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वे अपने लिए अपने घर में शौचालय को बनवा सकें। इस तरह से इच्छुक नागरिक ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके शौचालय योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं।

शौचालय योजना का उद्देश्य

शौचालय योजना के अंतर्गत सरकार का मुख्य रूप से उद्देश्य है कि सभी जरूरतमंद गरीब परिवारों को स्वच्छता की ओर अग्रसर किया जाए। इस तरह से जिनके घर में शौचालय नहीं है इन सब ग्रामीण परिवारों को सरकार आर्थिक मदद करके शौचालय निर्माण को सुनिश्चित करना चाहती है।

इस तरह से जहां इन परिवारों की सुरक्षा बढ़ती है वहीं दूसरी ओर खुले में शौच के कारण होने वाले गंभीर रोगों से भी बचाव होता है। ग्रामीण निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि वे भी अपनी स्वच्छता के स्तर को बेहतर बना सके।

शौचालय योजना के लाभ

शौचालय योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों को बहुत से फायदे मिलते हैं जैसे –

  • खुले में शौच के लिए जाने से होने वाली बीमारियों के बढ़ने की संभावना कम होती है।
  • आवेदनकर्ता को शौचालय बनवाने हेतु 12000 रूपए की सहायता मिलती है।
  • स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता को बढ़ावा मिलता है।
  • यदि घर में शौचालय होता है तो इसके कारण बच्चों को और महिलाओं को पूरी सुरक्षा प्राप्त होती है।
  • देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को अब बाहर शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

शौचालय योजना के लिए पात्रता शर्तें

अगर आप देश के ऐसे निवासी हैं जो शौचालय योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो तब आपको निम्नलिखित बताई गई कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी है –

  • आवेदन जमा करने वाला व्यक्ति भारत का रहने वाला निवासी होना चाहिए।
  • शौचालय निर्माण हेतु जरूरी है कि व्यक्ति की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा हो।
  • व्यक्ति के घर में पहले से शौचालय ना बना हुआ हो।
  • सिर्फ ऐसे लोग ही शौचालय योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
  • आवेदन देने वाले परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में ना हो।

शौचालय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

देश के जिन परिवारों के घर में शौचालय नहीं है और वे चाहते हैं कि वे शौचालय योजना के लिए पंजीकरण करें तो ऐसे में आपके पास निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज होने जरूरी हैं –

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि

शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यदि आपको शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है तो ऐसे में आपको हम निम्नलिखित जो तरीका बता रहे हैं इसे सही तरह से अपनाना है ताकि आपका आवेदन बिना किसी कठिनाई के जमा हो जाए –

  • सर्वप्रथम आपको स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • होम पेज पर आपको सिटीजन कॉर्नर का विकल्प ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे जहां आपको न्यू एप्लीकेंट क्लिक हियर को दबाना है।
  • आगे आपको सिटिजन रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट करके फिर प्राप्त यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
  • यहां पर आपको शौचालय योजना के आवेदन पत्र में सारी पूछी गई जानकारी को ठीक से लिखना है।
  • आगे आपको सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज सही प्रकार से स्कैन करके अपलोड कर देने हैं।
  • इसके बाद अंत में आपको अपना शौचालय योजना का आवेदन जमा करके रसीद को डाउनलोड करना है।

2 thoughts on “Sauchalay Yojana Online Registration: शौचालय योजना के लिए नए रजिस्ट्रेशन शुरू”

  1. हमारे पास शौचालय नहीं है और शौचालय🚻 चाहिए

    Reply

Leave a Comment