सहारा इंडिया कंपनी में जिन लोगों ने अपने पैसे को बड़ा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से जमा किया था इन सबका पैसा डूब गया था। ऐसे में जमाकर्ता कई वर्षों से परेशान थे क्योंकि इन सबको अपनी धनराशि के वापस पाने की कोई आशा नहीं थी।
लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद और सरकार की सहायता से सहारा इंडिया पोर्टल को शुरू किया गया। ऐसे में अब इस वेबसाइट के माध्यम से निवेशकों का पैसा वापस किया जा रहा है। आपको हम बता दें कि यदि आपने भी सहारा इंडिया में अपना पैसा निवेश किया था तो अब आप अपना रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपको नहीं पता कि सहारा इंडिया रिफंड शुरू हो चुका है तो इसके बारे में हम आपको सारी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे। इस प्रकार से आप हमारा यह लेख पढ़ लेने के बाद आसानी से समझ सकेंगे कि आप भी अपना पैसा कैसे वापस पा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं सहारा इंडिया परिवार रिफंड से जुड़ा हुआ सारा विवरण।
Sahara India Pariwar Refund Start
भारत सरकार की तरफ से सहारा इंडिया कंपनी को अब यह कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि शीघ्र ही निवेशकों के पैसे को लौटाया जाए। तो ऐसे में अगर आपका पैसा भी कंपनी में फंसा हुआ है तो आप पूरी तरह से निश्चित रहिए क्योंकि जल्द ही आपको रिफंड कर दिया जाएगा।
लेकिन आपको अपना पैसा पाने के लिए अपना आवेदन जमा करना भी अनिवार्य है। आप जब अपना आवेदन फार्म जमा करेंगे तो पहले इसका सत्यापन किया जाएगा। अगर आपने सारी जानकारी सही तरह से दर्ज की होगी और दस्तावेज भी पूरे जमा किए होंगे तो आपका नाम सहारा इंडिया लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
लेकिन यहां आपको हम एक महत्वपूर्ण बात यह भी बता दें कि आपका पैसा आपको तभी वापस मिलेगा जब आपने सहारा की चार सहकारी समितियों में निवेश किया होगा। इस तरह से सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश करने वाले लोगों को ही रिफंड मिलेगा।
सहारा इंडिया परिवार रिफंड का लक्ष्य
जैसा कि आपको हमने बताया कि सहारा इंडिया परिवार रिफंड की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है। तो ऐसे में कंपनी की तरफ से ऐसे सभी निवेशकों का पैसा वापस किया जाएगा जिन्होंने सहारा इंडिया की कंपनियों में अपनी धनराशि को निवेश किया था।
इस तरह से हम आपको यह भी बता दें कि कंपनी ने यह लक्ष्य बनाया है कि आने वाले साल 2027 तक सबके पैसे को वापस कर दिया जाएगा। परंतु अब देखना यह है कि ऐसा होता है या फिर इस काम में देर लगेगी क्योंकि बहुत सारे लोगों के पैसे फंसे हुए हैं।
सहारा इंडिया परिवार रिफंड के तहत धनराशि
अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि सहारा इंडिया परिवार रिफंड के द्वारा कितना पैसा आपको वापस मिलेगा। तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस समय कंपनी की तरफ से 50000 रूपए तक की धनराशि निवेशकों को वापस की जा रही है। सालों से लोगों के मेहनत के कमाए गए पैसे सहारा इंडिया में डूबे हुए हैं।
परंतु अब आप सभी निवेशकों आपका सारा पैसा वापस किया जाएगा। इतना नहीं यह राशि कंपनी के द्वारा ब्याज समेत वापस लौटाई जा रही है। तो हम आपको यहां यह भी जानकारी के लिए बता दें कि यह धनराशि सभी जमाकर्ताओं के बैंक खाते में कई किस्तों में भेजी जाएगी।
सहारा इंडिया परिवार रिफंड शुरू के लाभ
सहारा इंडिया परिवार रिफंड शुरू के तहत निवेशकों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं जैसे :-
- काफी लंबे अरसे से जिनका पैसा कंपनी में फंसा हुआ है इनकी धनराशि को अब वापस किया जा रहा है।
- इस तरह से निवेशक अपने पैसे को प्राप्त करके काफी राहत हासिल कर सकेंगे।
- जबकि सहारा इंडिया कंपनी का यह लाभ होगा कि राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी पूरी तरह से विवाद से मुक्त हो जाएगी।
- तो निवेशकों को जमा की गई धनराशि के साथ अब ब्याज भी दिया जा रहा है।
सहारा इंडिया परिवार रिफंड की नई लिस्ट कैसे चेक करें?
अगर आप सहारा इंडिया परिवार रिफंड सूची को चेक करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम इसमें दर्ज है या नहीं तो इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाएं :-
- सबसे पहले आप सहारा इंडिया की वेबसाइट पर चले जाएं।
- यहां होम पेज पर आपके सामने सहारा इंडिया रिफंड सूची का एक विकल्प आएगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दें।
- आगे आपके सामने लॉगिन पृष्ठ आ जाएगा जहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना पासवर्ड दर्ज कर दें।
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा आप इसे दर्ज करके सर्च वाले बटन को दबा दें।
- इतना करते ही आपके सामने सहारा इंडिया रिफंड की सूची खुल जाएगी।
- आप अब इस रिफंड लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपकी धनराशि वापस मिलेगी या नहीं।