ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड दस्तावेज निरंतर रूप से श्रमिक तथा आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों के लिए सरकारी सहायता प्रदान कर रहा है और साथ में ही उनके परिवार के भरण पोषण के लिए मासिक रूप से खाद्यान्न की व्यवस्था भी की जा रही है।
इन क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार पिछले महीनो के अंतर्गत एक बार फिर से राशन कार्ड के नए आवेदकों का सर्वेक्षण किया गया है यानी ऐसे व्यक्ति जिनके राशन कार्ड नहीं बने थे उन सभी से राशन कार्ड के आवेदन लिए गए हैं।
ग्रामीण परिवारों के राशन कार्ड के आवेदन के बाद अब खाद्य सुरक्षा मंत्रालय तथा सरकार के द्वारा उनके आवेदनों के वेरिफिकेशन के तौर पर ग्रामीण राशन कार्ड लिस्ट को संशोधित किया गया है। इस लिस्ट में केवल उन्हीं के नाम शामिल किए गए हैं जिनके लिए राशन कार्ड दिया जाने वाला है।
Ration Card Gramin List
खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा राशन कार्ड की इस महत्वपूर्ण ग्रामीण लिस्ट को जारी करते हुए सभी ग्रामीण आवेदको से यह आग्रह किया गया है कि वे सभी लिस्ट में अपना नाम चेक करके सुनिश्चित कर लें कि उनके लिए राशन कार्ड मिलने वाला है या नहीं।
बताते चलें कि ग्रामीण राशन कार्ड लिस्ट को कई भागों में जारी किया जा रहा है अर्थात जिन आवेदकों के नाम एक लिस्ट में नहीं मिल पाते हैं वह अलग-अलग लिस्ट के माध्यम से भी अपने नाम चेक कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से राशन कार्ड की ग्रामीण लिस्ट चेक करने की पूरी विधि बिल्कुल ही सरल तरीके से बताने वाले हैं।
ग्रामीण राशन कार्ड के लिए पात्रता मापदंड
ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए राशन कार्ड बनवाने हेतु निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड ने पूरे करने होते हैं।-
- आवेदक व्यक्ति मूल रूप से देश के किसी भी राज्य की ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता हो।
- उसके पास ना तो किसी भी प्रकार की जमीन हो और ना ही आय हेतु कोई परमानेंट जरिया हो।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु परिपक्व रूप से 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
- परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी सरकारी रोजगार में संकलन ना हो।
- उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर अलग-अलग राशन कार्ड व्यवस्थित किए जाते हैं।
ग्राम पंचायत बार देखने मिलेगी राशन कार्ड लिस्ट
ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक व्यक्तियों के लिए सुविधा देते हुए राशन कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट को सभी ग्राम पंचायत के लिए अलग-अलग प्रकार से व्यवस्थित किया गया है। अर्थात अब ग्रामीण व्यक्तियों के लिए बड़ी लिस्ट में नाम देखने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से मुख्य रूप से अपनी ग्रामीण ग्राम पंचायत की लिस्ट का मुआयना कर सकते हैं और सभी आवेदकों की स्थिति भी जान सकते हैं।
राशन कार्ड से ग्रामीणों के लिए मिलने वाले फायदे
राशन कार्ड दस्तावेज के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए निम्न प्रकार के लाभ दिए जाते हैं।-
- राशन कार्ड के अंतर्गत उन्हें मासिक रूप से नाम मात्र शुल्क के आधार पर खाद्यान्न पदार्थ की व्यवस्था की जाती है।
- श्रमिक राशन कार्ड धारकों के लिए रोजगार संबंधी योजनाओं से जोड़ा जाता है।
- आपातकालीन स्थिति में राशन कार्ड धारकों के लिए विशेष प्रकार के सरकारी भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।
- उनके लिए शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में भी विशेष प्रकार की सुविधा मिलती है।
- अन्य लोगों की तुलना में ग्रामीण राशन कार्ड धारकों के लिए आरक्षण की विशेष रूप से प्रदान किया जाता है।
राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट में नाम है तो आगे के लिए प्रक्रिया
ऐसे व्यक्ति जिनके नाम आवेदन के आधार पर ग्रामीण राशन कार्ड की लिस्ट में शामिल हुए उन सभी के लिए आगे की प्रक्रिया के रूप में खाद्यान्न विभागों में आमंत्रित किया जाएगा। खाद्यान्न विभाग में उनके लिए उनकी स्थिति के आधार पर राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा और साथ में ही खाद्यान्न स्लिप भी बनवा दी जाएगी।
ध्यान रहे कि ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए राशन कार्ड की मान्यता ग्राम पंचायत प्रधान या फिर पंचायत सचिव के हस्ताक्षर होने के बाद ही प्रदान की जाती है अर्थात सभी लोगों के लिए यह कार्य अनिवार्य रूप से पूरा करवाना होगा।
राशन कार्ड मिल जाने पर इन सभी व्यक्तियों के लिए अगले महीने से ही सभी प्रकार के सरकारी लाभ प्रदान किए जाने लगेंगे।
राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक देखें?
ग्रामीण राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सरल विधि निम्न प्रकार से है।-
- सर्वप्रथम राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां से होम पेज में पहुंचे और लेटेस्ट अनुभाग में जाकर नई लिस्ट की लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगला पेज खुलेगा जहां से अपना राज्य सेलेक्ट करें और आगे बढ़े।
- इसके बाद अन्य चरणों में सभी प्रकार की जानकारी को पूरा कर लें और आगे जाकर कैप्चा कोड भरे।
- कैप्चा कोड भर जाने के बाद सभी प्रकार की जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से ऑनलाइन लिस्ट खुल जाएगी जहां पर सभी चयनित आवेदको के नाम स्पष्ट रूप से मिल जाएंगे।