देश के सभी राशन कार्ड धारकों को हमारी सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। दरअसल सरकार ने कहा है कि जो लोग सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राशन वितरण योजना का फायदा ले रहे हैं इन सबको अब अपने राशन कार्ड की केवाईसी को करवाना आवश्यक है।
इस तरह से सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी नागरिकों को अब अनिवार्य तौर पर निर्धारित की गई तिथि तक केवाईसी को पूरा करना है। इस प्रकार से सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जो लोग ऐसा नहीं करेंगे इनका राशन कार्ड बंद कर दिया जाएगा।
अगर आप भी एक राशन कार्ड धारक हैं और आप सरकार द्वारा राशन वितरण योजना का फायदा ले रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आज आपको हम राशन कार्ड केवाईसी अपडेट से संबंधित जानकारी देने वाले हैं। इस प्रकार से सारी जानकारी जानने के बाद आप आसानी के साथ अपनी ई-केवाईसी को संपन्न कर पाएंगे।
Ration Card eKYC Update
अगर आपके पास राशन कार्ड है तो ऐसे में आपको अनिवार्य तौर पर अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी को अपडेट करवाना जरूरी है। आपको हम यहां बताते चलें कि सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को यह आदेश जारी किया है कि 30 जून तक सभी अपने राशन कार्ड की ईकेवाईसी को पूरा करवा लें।
ध्यान रहे कि जो नागरिक ऐसा नहीं करेंगे इनके राशन कार्ड को सरकार द्वारा रद्द किया जा सकता है। इसके साथ ही हम आपको बता दें कि राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए सरकार ने पहले अंतिम तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की थी। परंतु कुछ लोगों ने अपनी ई-केवाईसी को पूरा नहीं किया था और इन सबकी जरूरत को देखते हुए सरकार ने यह समय अब 30 जून तक बढ़ा दिया है।
राशन कार्ड ई-केवाईसी करना क्यों है आवश्यक
हमारी सरकार ने राशन कार्ड की केवाईसी को इसलिए अनिवार्य किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राशन वितरण का फायदा सिर्फ वास्तविक लोगों तक ही पहुंच रहा है। इस तरह से केवाईसी के पश्चात सरकार आसानी के साथ पहचान सकती है कि किन लोगों ने फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाया है। इस तरह से सरकार को यह पता चलेगा कि कौन से लोगों के नाम राशन कार्ड से हटाने चाहिएं और किन लोगों के नाम जोड़ने चाहिएं।
राशन कार्ड ई-केवाईसी अपडेट की जानकारी
जिन लोगों के पास राशन कार्ड है लेकिन वे अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी को अपडेट नहीं करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में इन्हें काफी समस्या हो सकती है जैसे –
- राशन कार्ड अस्थाई रूप से बंद किया जा सकता है।
- ई-केवाईसी ना करवाने की स्थिति में राशन सामग्री नहीं मिल पाएगी।
- सरकार द्वारा आरंभ की जाने वाली सरकारी योजनाओं का फायदा भी नहीं मिल पाएगा।
- राशन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज से वंचित होना पड़ सकता है।
- सरकार द्वारा आपके नाम को लाभार्थी सूची से भी हटा दिया जाएगा।
- आपको राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए दोबारा से अपना आवेदन जमा करना पड़ेगा।
राशन कार्ड ई-केवाईसी अपडेट ऑनलाइन कैसे करें?
अगर आप अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी को ऑनलाइन माध्यम से पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को दोहराना है –
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में मेरा राशन एप्लीकेशन को और फेस आरडी एप्प को डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको मेरा राशन ऐप को खोलना है और इसमें अपना आधार नंबर और साथ में राशन कार्ड नंबर लिखना है और सर्च वाला बटन दबाना है।
- इतना करते ही आपके मोबाइल फोन में फेस आरडी ऐप खुल जाएगी।
- फिर आपको अपने मोबाइल के कैमरे से अपने चेहरे को स्कैन कर लेना है।
- इसके बाद यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी ई-केवाईसी हो जाएगी।
राशन कार्ड ई-केवाईसी अपडेट ऑफलाइन कैसे करें
यदि आप अपने राशन कार्ड की केवाईसी को ऑफलाइन माध्यम से करवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित तरीका अपनाना अनिवार्य है –
- सर्वप्रथम आपको अपने क्षेत्र के नजदीक के राशन विक्रेता के पास जाना है।
- आपको अपने साथ अपना राशन कार्ड और अपना आधार कार्ड लेकर जाना है।
- अब राशन दुकानदार के द्वारा पीओएस मशीन के द्वारा आपका बायोमेट्रिक सत्यापन पूरा किया जाएगा।
- इस प्रकार से कुछ ही मिनट में आपके राशन कार्ड की ऑफलाइन माध्यम से ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।