Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम के आवेदन फॉर्म भरना शुरू

यदि आप यह चाहते हैं कि हर महीने आप कुछ छोटी-छोटी बचत करके अच्छा रिटर्न हासिल करें तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की 5 वर्ष वाली रेकरिंग डिपॉजिट एक काफी बढ़िया विकल्प है। आपको बता दें कि इसे पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के नाम से भी जाना जाता है।

आपको हम बता दें कि इस निवेश योजना में अगर आप हर महीने छोटी राशि भी जमा करते हैं तो आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है। लेकिन किसी भी योजना में निवेश करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण होता है इसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त करना।

अगर आपको भी पोस्ट ऑफिस स्कीम में अपना पैसा जमा करना है तो ऐसे में आपको पहले इस योजना को अच्छे से समझ लेना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको यह जानकारी देंगे कि पोस्ट ऑफिस आरडी निवेश योजना में आपको कैसे और कितना फायदा मिल सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं इस निवेश योजना की सारी अहम जानकारी।

Post Office Scheme

देश के जो नागरिक हर महीने बचत करके किसी निवेश योजना में अपना पैसा जमा करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट इनके लिए एक काफी आकर्षक विकल्प हो सकता है। आपको हम बता दें कि इस योजना में निवेश आपको 5 साल की अवधि तक के लिए करना जरूरी होता है। इस तरह से इस तय अवधि तक अगर आप अपना पैसा जमा करते हैं तो आपको काफी अच्छा मुनाफा मिलता है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम की ब्याज दर और निवेश सीमा की राशि

अगर आप पोस्ट ऑफिस की रोड स्कीम में अपना पैसा जमा करते हैं तो ऐसे में आपको 6.7% हर साल ब्याज मिलता है। आपको यहां बताते चलें कि हमारी सरकार ने 1 जनवरी साल 2024 को यह ब्याज की दरें इस योजना के लिए लागू की थीं। यहां आपको यह भी जानकारी दे दें कि यह ब्याज दर हर तिमाही में सरकार द्वारा बदली जाती हैं।

इसके अलावा हम आपको यह भी जानकारी के लिए बता दें कि आप केवल 100 रूपए प्रति माह के न्यूनतम निवेश से योजना में पैसे जमा कर सकते हैं। इस तरह से इसके पश्चात फिर 10 रूपए के गुणांक में योजना में निवेश किया जा सकता है।

इस तरह से पोस्ट ऑफिस आरडी योजना में अधिकतम जमा राशि की कोई भी सीमा तय नहीं की गई है। इसका सीधा सा अर्थ है कि आप अपनी मर्जी के मुताबिक जितना चाहे अपना पैसा जमा कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस स्कीम के लिए पात्रता

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि डाकघर की आरडी स्कीम में कौन व्यक्ति निवेश कर सकता है तो कोई भी व्यस्क अपने नाम से इस खाते को शुरू कर सकता है। इसके साथ ही हम आपको यह बता दें कि संयुक्त खाता भी इस निवेश योजना के तहत आरंभ किया जा सकता है और इसमें तीन लोगों को जोड़े जाने की सुविधा है।

माता-पिता अपने किसी नाबालिक या फिर मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे के लिए भी इस खाते को शुरू कर सकते हैं। इस तरह से अगर किसी बच्चे की उम्र 10 साल से ऊपर है तो ऐसी स्थिति में वह भी इस योजना में निवेश आरंभ कर सकता है।

इसके अलावा एक व्यक्ति के द्वारा पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट योजना में कितने भी खाते आरंभ किए जा सकते हैं क्योंकि इसकी कोई सीमा तय नहीं की गई है।

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में जमा करने का तरीका और तिथि

अगर आप आरडी योजना के अंतर्गत निवेश की शुरुआत करते हैं तो ऐसे में आप कैश से या फिर चेक से पैसे जमा कर सकते हैं। यहां आपको हम यह भी बताते चलें कि अगर आपने महीने की 15 तारीख को अपना निवेश खाता आरंभ किया है तो ऐसे में आपको प्रति महीने 15 तारीख तक अगली किस्त को जमा करना जरूरी होगा।

लेकिन अगर आपका यह निवेश खाता 16 तारीख के पश्चात आपने शुरू किया है तो तब आप इसमें निवेश महीने के आखिरी कार्य दिवस तक जमा कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस स्कीम में डिफॉल्ट घोषित होने पर क्या होगा

यदि आप रेकरिंग डिपॉजिट योजना में निर्धारित समय पर किस्त को जमा नहीं करते हैं तो ऐसे में इसे डिफॉल्ट माना जाता है। इस तरह से आपकी जो 100 रूपए की किस्त होगी इस पर 1 का जुर्माना लगाया जाएगा।

परंतु अगर आप लगातार 4 महीने तक कोई भी किस्त जमा नहीं करते हैं तो तब आपका खाता अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। लेकिन आप इस खाते को 2 महीने के अंदर अंदर फिर से शुरू कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपने 4 से कम किस्तें जमा की हैं तो आपको यह अवसर मिलता है कि आप उन सब महीों को आगे बढ़ाकर किस्तों को बाद में चुका सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस स्कीम में एडवांस जमा करने के लाभ

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में आपको यह सुविधा दी गई है कि आप कई महीनों की किस्तों को एक साथ जमा कर सकते हैं। तो इस तरह से आप अधिकतम 5 सालों तक के लिए एडवांस राशि जमा कर सकते हैं। तो हम आपको बता दें यदि आप 6 माह तक किस्तों का भुगतान पहले ही जमा कर देते हैं तो तब आपको 100 रूपए की राशि पर 10 रूपए की छूट का लाभ मिलता है।

इस तरह से यह एडवांस निवेश आप खाता खोलते समय या फिर बाद में कभी भी अपनी सुविधा अनुसार जमा कर सकते हैं। तो देखा जाए तो अगर आप ऐसा करते हैं तो तब आपको काफी अच्छी छूट भी मिल जाती है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत लोन

आपको हम बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में आप लोन भी ले सकते हैं। इसके लिए शर्त यह है कि आपका खाता न्यूनतम एक वर्ष पुराना होना चाहिए और अपने 12 किस्तें इसमें जमा कर दी हो। तो इस तरह से आप अपने द्वारा जमा की गई इस धनराशि पर 50% तक का कर्ज हासिल कर सकते हैं।

तो आपको हम यह भी बता दें कि इस लोन को आप एक साथ या फिर मासिक आसान किस्तों में भी वापस जमा कर सकते हैं। यहां आपको यह भी बता दें कि इस तरह से कर्ज लेने पर आपको 2% ज्यादा ब्याज दर जमा करनी होगी। परंतु अगर आप इस लोन को समय पर नहीं चुकाते हैं तो तब आपका पैसा परिपक्वता राशि में से काट लिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम समय से पूर्व बंद करने पर क्या होगा

अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी योजना के तहत खाता शुरू करते हैं और 3 वर्ष पूरे हो जाते हैं तो आप चाहें तो इस खाते को बंद किया जा सकता है। लेकिन हम आपको यहां पर यह बता दें की परिपक्वता के समय से अगर एक दिन पूर्व भी आप इस खाते को बंद करते हैं तो आपको केवल बचत खाते की ब्याज दर ही प्राप्त हो पाएगी।

अगर आपने योजना में एडवांस पैसा जमा किया है तो तब आपका खाता इस समय बंद किया जाएगा जब एडवांस पीरियड का सारा समय पूरा हो जाएगा।

पोस्ट ऑफिस स्कीम को बढ़ाने के मिलते हैं अवसर

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट योजना में आपको 5 वर्ष तक के लिए अपना पैसा निवेश करना जरूरी होता है। लेकिन इस योजना की विशेष बात यह है कि परिपक्वता का समय पूरा होने पर आप इस अवधि को 5 वर्ष तक के लिए और भी आगे बढ़ा सकते हैं। परंतु ऐसा करने के लिए आपको अपना आवेदन पत्र जमा करना जरूरी होगा।

आपको यहां यह भी बता दें कि इस तरह से इस समय अवधि में आप अगर अपने खाते को बंद करना चाहते हैं तो किसी भी समय ऐसा कर सकते हैं। इस तरह से आपको पूरे साल के लिए आरडी योजना के तहत ब्याज प्रदान किया जाएगा। लेकिन अधूरे वर्ष में आपको बचत खाते के मुताबिक ब्याज दर मिलेगा।

आपको हम यह भी बताते चलें कि आप अपने इस खाते को परिपक्वता अवधि के 5 साल पूरा करने के बाद बिना पैसा जमा किए भी चालू रख सकते हैं। इस तरह से आपको कोई भी पैसा जमा नहीं करना होगा और आप 5 वर्षों तक के लिए इस खाते को आसानी के साथ चालू रखकर फायदा ले सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस स्कीम के नियम और फॉर्म

यहां आपको हम यह बता दें कि पोस्ट ऑफिस की यह निवेश योजना नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट रूल्स 2019 के तहत आती है। इस तरह से इस योजना के अंतर्गत अगर आपको फार्म प्राप्त करने हैं तो नजदीकी पोस्ट ऑफिस से आप ले सकते हैं।

तो देखा जाए तो ऐसे लोग जो धीरे-धीरे अपने पैसे की बचत करना चाहते हैं और बदले में अच्छा मुनाफा हासिल करना चाहते हैं इन सबके लिए यह योजना काफी काम की है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम में कैसे किया जाता है कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम की कैलकुलेशन को आप काफी आसानी के साथ समझ सकते हैं। आपको हम बता दें कि यदि आप प्रति महीने 3000 रूपए बचाते हैं तो तब आप इस योजना में निवेश करके वार्षिक तौर पर 6.7% ब्याज ले सकते हैं।

आपको यहां हम जानकारी के लिए बता दें कि 3000 रूपए जमा करने पर आपकी जमा की गई राशि 60 महीनों में 180000 रुपए तक हो जाएगी। ‌यदि इस पर हम ब्याज देखें तो इन पांच वर्षों में 34097 रूपए आपको ब्याज के मिलेंगे।

इस प्रकार से जब आपकी योजना परिपक्व हो जाएगी तो तब आपको 214097 रुपए मिलेंगे। आप देख सकते हैं की मात्रा 3000 रूपए हर महीने बचाकर आप काफी अच्छी बचत कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस स्कीम की कैलकुलेशन 3000 रूपए प्रति महीने के हिसाब से ऐसे समझें

हम आपको बहुत ही आसान सी गणना के हिसाब से बता रहे हैं कि आपको पोस्ट ऑफिस आरडी निवेश योजना के अंतर्गत फायदा कैसे होता है –

  • अगर आप हर महीने इस योजना में 500 रूपए जमा करते हैं तो इस तरह से आपकी कुल जमा राशि 3000 रूपए की हुई। इस तरह से इस पर आपको अनुमानित ब्याज 5820 रूपए का प्राप्त होगा। तो आपको परिपक्वता की राशि 35820 रूपए मिलेगी।
  • यदि आप योजना में 1000 रूपए प्रति महीने जमा करते हैं तो तब आपकी जमा की गई राशि 5 वर्षों में 60000 रूपए की हो जाएगी जिस पर आपको 11640 रूपए का ब्याज मिलेगा। तो परिपक्वता की राशि आपको 71640 रुपए मिलेगी।
  • इसी प्रकार से यदि 2000 रूपए का निवेश हर महीने किया जाए तो कुल जमा राशि आपकी 120000 रुपए की हो जाएगी। तो आपको इस पर फिर अनुमानित ब्याज 23280 रूपए का मिलेगा और योजना के परिपक्व होने पर आपको 143280 रुपए प्राप्त होंगे।
  • जबकि हर महीने 3000 रूपए अगर आप जमा करते हैं तो तब आपका कुल जमा पैसा 180000 रुपए होगा जिस पर आपको अनुमानित ब्याज 34920 रूपए का मिलेगा। इस तरह से परिपक्वता की अवधि के बाद आपको 214920 रूपए मिलेंगे।
  • इसी प्रकार से यदि आप हर महीने योजना में पैसा जमा करते हैं तो आपका कुल जमा पैसा 300000 रूपए का हो जाएगा। तो इस पर आपको ब्याज 58200 रूपए का प्राप्त होगा और परिपक्वता के समय आपको 358200 रूपए मिलेंगे।

3 thoughts on “Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम के आवेदन फॉर्म भरना शुरू”

Leave a Comment