अगर आपको अपना कोई व्यवसाय आरंभ करना है लेकिन आप चाहते हुए भी अपना कारोबार शुरू नहीं कर पा रहें हैं क्योंकि आपके पास पैसों की कमी है। तो आपको इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। बता दें आपको कर्ज के साथ-साथ सब्सिडी का भी फायदा मिल सकता है।
दरअसल अब हमारी सरकार के द्वारा बिजनेस करने के लिए देश के नागरिकों को 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। इस प्रकार से अब कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यवसाय को आरंभ कर सकता है क्योंकि व्यवसाय के लिए पैसे की रुकावट नहीं होगी।
यदि आपको भी बिजनेस लोन चाहिए वह भी सब्सिडी के साथ तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपको अवश्य पढ़ लेना चाहिए। आज आपको हम बताएंगे कि आप अपने कारोबार को करने के लिए कैसे लोन हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि कौन सी योजना है जिसके माध्यम से आपका स्वयं का व्यवसाय करने का सपना पूरा हो सकता है।
PM Mudra Loan Yojana
अगर आप अपना खुद का बिजनेस करने के लिए सरकार से लोन लेना चाहते हैं तो आप 20 लाख रुपए तक का लोन सरलता पूर्वक ले सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से ऐसा होना संभव है।
पहले इस योजना के द्वारा सरकार 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता जरूरतमंद नागरिकों को करती थी। लेकिन अब इसमें वृद्धि करके लोन की राशि को 20 लाख रुपए तक किया जा चुका है। इसलिए जो लोग अपना खुद का कोई कारोबार आरंभ करना चाहते हैं तो वे निश्चित तौर पर लोन हासिल कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी
सर्वप्रथम तो आपको हम यह बता दें कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को हमारी केंद्र सरकार के द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य रूप से उद्देश्य देश में रोजगार के अवसर और उद्यमियों को बिजनेस करने हेतु मदद करना था।
तो यहां आपको हम यह जानकारी दे दें कि पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से आवेदकों को 10 लाख रुपए की राशि मिलती थी लेकिन अब इसकी सीमा को सरकार ने 20 लाख रुपए तक बढ़ा दिया है। इस तरह से आप अपने शुरू किए जाने वाले कारोबार के मुताबिक लोन ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार
यदि बात करें कि इस योजना के माध्यम से आपको कितने प्रकार के लोन मिल सकते हैं तो हम आपको बता दें कि आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के माध्यम से चार तरह के लोन मिल सकते हैं और इन सबके बारे में जानकारी नीचे दी गई है –
- शिशु लोन के माध्यम से 50000 रूपए तक का लोन लेने के लिए आवेदन दिया जा सकता है। तो ऐसे व्यक्ति जिनको अधिक पैसे की आवश्यकता नहीं है वे इस श्रेणी के मुताबिक लोन ले सकते हैं।
- किशोर श्रेणी के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है।
- तरुण श्रेणी के माध्यम से आप 10 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- तरुण प्लस श्रेणी के जरिए से सरकार द्वारा 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप बिजनेस लोन लेने के लिए आवेदन जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कुछ इस प्रकार से देना होगा –
- सर्वप्रथम आपको वित्तीय संस्थान अथवा बैंक की वेबसाइट पर चले जाना है।
- आपको अब यहां से लोन लेने वाले एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
- इस आवेदन पत्र को अब आपको सही प्रकार से भरना है और सारा महत्वपूर्ण विवरण दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको बिजनेस लोन के इस आवेदन फार्म को जमा करके रेफरेंस कोड प्राप्त कर लेना है।
- आवेदन के कुछ दिन आपसे बैंक अधिकारी के द्वारा कॉल करके संपर्क किया जाएगा।
- सत्यापन होने के पश्चात लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।