प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है और खबर यह है कि भारत सरकार के द्वारा जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को 20वीं क़िस्त की राशि प्रदान की जाएगी और यह राशि ऐसे सभी लाभार्थियों को मिलेगी जिनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल है ऐसे में जिन्होंने अभी तक लिस्ट में नाम चेक नहीं किया है वह जानकारी जानकर बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम चेक करें।
पीएम किसान योजना के माध्यम से केंद्र सरकार करोड़ों किसानों को प्रत्येक वर्ष 6 हज़ार रूपये की राशि प्रदान कर रही है। यह राशि पुराने लाभार्थी और नए आवेदक जिनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में आ चुका है दोनों को प्रदान की जाती है। सरकार के द्वारा ₹6000 की राशि एक साथ प्रदान ना करके प्रत्येक 4 महीने के अंतर्गत में ₹2000 की किस्त प्रदान की जाती है और इसी नियम के चलते अब किसानों को 20वीं क़िस्त में 2 हज़ार रूपये की राशि मिलेगी।
PM Kisan Beneficiary List
वर्तमान समय में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या 9.8 करोड़ से भी अधिक है। और यह सभी किसान देश के अलग-अलग राज्यों से इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी किसानों का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल है क्योंकि सरकार ने नियम बनाया हुआ है कि केवल उन्हीं किसानों को पीएम किसान योजना की राशि प्रदान की जाएगी जिनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल रहेगा। और यही वह कारण है जिसकी वजह से बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम चेक करना अनिवार्य हो जाता है।
वहीं नए लाभार्थियों को तो जरूर लिस्ट में नाम चेक करना है साथ ही पुराने लाभार्थी जो कि लंबे समय से इस योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें भी नाम चेक करना है क्योंकि अक्सर बेनिफिशियरी से नाम हटाए भी जाते है। और एक बार नामहट जाने के बाद में उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता है ऐसे में आने वाली अगली किस्त मिलेगी या नहीं इसके लिए पुराने और नए सभी लाभार्थी लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके लिस्ट को चेक करें।
पीएम किसान योजना की विशेषताएं
- सभी छोटे और सीमांत किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रत्येक 4 महीने में ₹2000 की वित्तीय सहायता मिलती है और मिलने वाली राशि को सभी किसान जरूरत के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं।
- इस योजना के लिए आवेदन करने से लेकर स्टेटस चेक करना बेनिफिशियरी लिस्ट देखना तथा राशि को चेक करना सभी कार्य आधिकारिक पोर्टल से लिए जा सकते है।
- सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
- यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक राष्ट्रीय स्तर की योजना है।
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त
भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत करके अब तक कुल मिलाकर सभी किसानों को 19 किस्तें प्रदान कर दी है। जिसमें 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 के दिन प्रदान की गई थी और अब किसानों को 20वीं किस्त प्रदान की जाएगी। जिसमें राशि सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जायेगी। लेकिन पात्रता को पूरी करने वाले पात्र किसानों को ही क़िस्त मिलेगी।
वही क़िस्त को प्रदान करने की पूरी संभावना जून के महीने की है हालांकि किस्त प्रदान करने से पहले आधिकारिक रूप से सभी किसानों के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा सूचना जारी की जाएगी। और सूचना के अनुसार ही किसानों को किस्त मिलेगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा दी जाने वाली जानकारी में स्पष्ट रूप से किस्त प्रदान करने की तारीख बताई जाएगी।
पीएम किसान योजना के नए आवेदकों के लिए जानकारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के चलते एक अच्छी वित्तीय राशि मिलने की वजह से वर्तमान समय में अनेक नए आवेदकों ने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया है लेकिन इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आवेदन फार्म स्वीकार किया हुआ रहेगा। तो नए आवेदक पीएम किसान योजना के आवेदन का स्टेटस ज़रूर चेक करें इससे पता चलेगा कि फॉर्म की क्या स्थिति है और अभी तक फॉर्म स्वीकार हुआ है या नहीं।
पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी लिस्ट की जानकारी
- पीएम किसान योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट समय-समय पर अपडेट की जाती है जिसके चलते ही नए किसानो का नाम इस योजना में जुड़ता है तथा अपात्र पाए जाने वाले किसानों का नाम हट जाता है।
- यदि किसी किसान का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल नहीं है तो या तो आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है या फिर अभी स्वीकार नहीं किया गया है।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी।
- सभी किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के द्वारा करोड़ों रूपये की राशि इस योजना के ऊपर खर्च की जाती है।
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले सभी किसानों को पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाना है।
- अब होम पेज पर फार्मर कॉर्नर का सेक्शन ढूंढकर बेनिफिशियरी लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करके जरूरी जानकारी का चयन करना है जिसमें राज्य जिला उप जिला ब्लाक ग्राम पंचायत और इसके अलावा गांव का भी चयन कर लेना है।
- जानकारी एक बार अच्छे से चेक कर लेनी है और फिर गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब बेनिफिशियरी लिस्ट खुल जाएगी जिसमें एक साथ अनेक नाम देखने को मिलेंगे तो सभी को अपना नाम देख लेना है।