प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण पात्र व्यक्तियों के सर्वे को शुरू किया गया था। बताते चलें कि यह सर्वे 2025 के शुरुआती महीनो से प्रारंभ करवाया गया था जिसको हाल ही में 15 मई 2025 तक पूरा करवाया गया है।
पीएम आवास योजना के ग्रामीण क्षेत्र का यह सर्वे कंप्लीट हो जाने के बाद अब सरकार के द्वारा इन सर्वेकर्ताओं की आगे की प्रक्रिया को पूरा करवाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उनकी पात्रताओं के आधार पर बेनिफिशियरी लिस्ट इत्यादि संशोधित की जा रही है।
जिन व्यक्तियों के सर्वे के फार्म स्वीकृत किए गए हैं उन सभी के लिए अब जल्द ही पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट जारी करवाई जाएगी। इसके बाद जिन व्यक्तियों के नाम पीएम आवास योजना की लिस्ट में शामिल होते हैं उन सभी के लिए ही पक्के मकान का लाभ दिए जाने हेतु चयनित किया जाएगा।
PM Awas Yojana Gramin Survey
पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सर्वे के दौरान लाखों की संख्या में पात्र परिवारों ने अपने सर्वे किए हैं जिसके चलते अब सरकार के द्वारा इन सभी को लाभ दिलाने हेतु उत्तम बजट तैयार किया जाने वाला है। बताते चले कि सरकारी लक्ष्य के अनुसार इन सभी पात्र परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी।
अगर आपने भी पीएम आवास योजना के अंतर्गत इस बार सर्वे करवाया है तथा आवास की सुविधा के इंतजार में है तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए सर्वे के बाद आगे की लेटेस्ट अपडेट को जान लेना चाहिए ताकि आप सरकारी निर्देश अनुसार कार्य कर सके और लाभ के दावेदार हो सके।
आवास योजना ग्रामीण सर्वे की विशेषताएं
- आवास योजना के अंतर्गत किए गए ग्रामीण सर्व की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-
- सर्वे का कार्य देश के सभी राज्यों की ग्रामीण क्षेत्रों में संपन्न करवाया गया है।
- यह सर्वे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से लोगों की सुविधा अनुसार करवाए गए हैं।
- सरकार के द्वारा ग्रामीण सर्वे में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया है।
- हाल ही में अलग हुए नए परिवारों के सर्वे भी इस बार करवाए गए हैं।
- ऐसे व्यक्ति जिनके लिए किसी भी प्रकार की सरकारी आवास सुविधा नहीं मिली है तथा कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं उन सभी के लिए प्राथमिकता दी गई है।
पीएम आवास योजना लिस्ट कब जारी होगी
जैसा कि हमने बताया है कि पीएम आवास योजना के सर्वे का कार्य कंप्लीट हो जाने के बाद अब सरकार के द्वारा आवेदक को की संशोधन के आधार पर पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी किया जाएगा इसके बाद ही लिस्ट में शामिल लोगों के लिए आवास का वितरण शुरू होगा।
सरकार के द्वारा आवास योजना की यह बेनिफिशियरी लिस्ट अनुमानित रूप से जून या फिर जुलाई महीने तक जारी करवाई जा सकते हैं। यह बेनिफिशियरी लिस्ट कई भागों में जारी होगी जो की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से देखने को मिलेंगी।
लाभ के लिए करें यह अनिवार्य कार्य
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सर्वे किए हैं तथा सर्वे के आधार पर लिस्ट में नाम दर्ज होता है तो उनके लिए निम्न कार्य अनिवार्य रूप से पूरे कर लेने होंगे।-
- अगर उनका किसी भी बैंक में खाता नहीं है तो खाता स्थापित करना अनिवार्य होगा।
- अगर उनके खुले हुए खाते में डीबीटी प्रक्रिया नहीं है तो जल्द से शीघ्र ही डीबीटी करवा ले।
- डीबीटी के अलावा अपने बैंक खाते की केवाईसी इत्यादि का कार्य भी करवा लेना होगा।
- आवेदक यह सुनिश्चित करने की उनके बैंक खाते में पहले से कोई होल्ड या स्टॉप ना लगा हो।
पीएम आवास योजना सर्वे स्टेटस कैसे चेक करें?
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने ऑनलाइन माध्यम से आवास प्लस एप्लीकेशन के अंतर्गत पीएम आवास योजना का सर्वे फॉर्म सबमिट किया है उन सभी व्यक्तियों के लिए अपनी जानकारी हेतु एक बार सर्वे फॉर्म का स्टेटस अनिवार्य रूप से चेक कर लेना चाहिए।
बताते चलें कि अगर आवेदक सर्वे फॉर्म का स्टेटस चेक कर लेते हैं तो उनके लिए यह सुनिश्चित हो सकेगा कि उनका सर्वे फार्म स्वीकृत किया गया है या नहीं। ऑनलाइन सर्वे स्टेटस सर्वे रजिस्ट्रेशन नंबर तथा मोबाइल नंबर की सहायता से आसानी से किया जा सकता है जिसके चरण निम्न प्रकार से हैं।-
- सर्वे फॉर्म स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवास प्लस सर्वे की लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक करें।
- अब अगला पेज खुलेगा जहां पर कुछ आवश्यक जानकारी को निर्देश अनुसार सेलेक्ट करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
- इसके बाद नई विंडो ओपन होगी जहां पर अपने राज्य, जिला, जनपद पंचायत ,ग्राम पंचायत, ग्राम इत्यादि जानकारी पूरी करनी होगी।
- अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए कुछ देर इंतजार करना होगा।
- इस प्रकार से ऑनलाइन स्क्रीन पर पंचायत की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो यह कंफर्म है कि आपका सर्वे फॉर्म एक्सेप्ट किया गया है।
I myself have inspected my Panchayat in my district and saw that since the year 2015, when the PM Awas Yojana was started, till now a lot of people in our Panchayat have not been able to get the benefit of even a single scheme. Then why is the PM or the CM being given so much value? Neither the Central Government is working properly nor the State Government. India is not developing, the Government of India is ruining it, in which the State Government plays the main role.
Ladli bahna ke form 3rd round kab bhare jayenge
पीएम आवास योजना हमको नहीं मिला है
Humko nhi mili Yojana sir ji
Aawas
Pradhanmantri Indira aawas Yojana humko chahie aur gujarish karte Hain karane ke liye aap log ka sahyog chahiye
Mera kabhi is list mein naam hi nahi aaya hai mein nark jaisi jagah pe rahta hun yaha bahut se parivar hai
Mera ghar tota phota baarish me pani girta hai pore ghar m pani pani ho jata h please hamari help kro mujhe awas nhi mila hai