ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने के लिए लंबे समय से सर्वे की प्रक्रिया चालू की हुई है जिसके चलते अनेक नागरिकों ने सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर दी है और अभी भी सर्वे की प्रक्रिया चालू है ऐसे में अभी भी नागरिकों के पास सर्वे करने का एक अच्छा मौका है। और सर्वे की प्रक्रिया पूरी करके जो भी नागरिक पात्र पाए जाएंगे ऐसे नागरिकों को पक्के घर के निर्माण के लिए राशि प्रदान की जायेगी।
अलग-अलग राज्यों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अनेक नागरिकों ने सर्वे की प्रक्रिया पूरी की है और इस बार सर्वे को लेकर सबसे बढ़िया जानकारी यह है कि सभी नागरिक स्मार्टफोन से ही सर्वे कर सकते हैं क्योंकि इस बार सर्वे को लेकर भारत सरकार के द्वारा सर्वे ऐप लॉन्च किया गया है। जिसे सभी नागरिक स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं और फिर सर्वे के सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से सर्वे कर सकते हैं।
PM Awas Yojana Gramin Survey
आवास योजना का लाभ और भी ज्यादा सुविधाजनक तरीके से नागरिकों तक पहुंचे इसके लिए सरकार ने सर्वे ऐप को लांच किया है और ऐप पर सर्वे के फॉर्म स्वीकार किए जा रहे हैं। सर्वे ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध करवाया गया है ऐसे में नागरिक कहीं से भी सर्वे ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और आगे जो प्रक्रिया सर्वे को लेकर बताई जाएगी उसे फॉलो करके सर्वे कर सकेंगे।
वैसे तो भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अनेक वर्षों से प्रदान किया जा रहा है लेकिन अभी भी वंचित अनेक नागरिक मौजूद है जिन तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं पहुंच पाया है और इस वजह से अनेक नागरिक पक्के घर का निर्माण नहीं करवा पाए हैं ऐसे में ऐसे नागरिकों के पास भी रहने के लिए पक्का मकान हो इस उद्देश्य के साथ ही सरकार ने सर्वे की प्रक्रिया चालू की हुई है और सर्वे फार्म स्वीकार किए जा रहे हैं।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लाभ
सर्वे करने से सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा की पक्के घर के निर्माण के लिए राशि मिल जाएगी जिसे उपयोग में लेकर बिना किसी चिंता के पक्के घर का निर्माण करवाया जा सकेगा। वही पक्के घर के निर्माण के लिए 1 लाख 20 हज़ार रूपये से लेकर 1 लाख 30 हजार रूपये तक की राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी और तीन अलग-अलग किस्तों में प्रदान की जाएगी।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे की जानकारी
इस योजना के लिए नागरिकों को सर्वे के लिए आमंत्रित करने के साथ ही सरकार के द्वारा अंतिम तारीख की भी घोषणा की गई थी जिसमें अनेक बार बदलाव किया गया और तारीख में बढ़ोतरी की गई वही वर्तमान समय में भी सर्वे को लेकर अंतिम तारीख बढ़ाई हुई है जो की 31 दिसंबर 2025 है ऐसे में इससे पहले नागरिक सर्वे कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे केवल उन्हीं नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिन्होंने पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया हुआ है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए पात्रता
- आवेदक का मकान कच्चा होना चाहिए या फिर आवेदक बेघर होना चाहिए।
- सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला नरेगा जॉब कार्ड जरूर मौजूद होना चाहिए।
- राशन कार्ड भी उपलब्ध होना चाहिए।
- इनकम टैक्स जमा करने वाले नागरिक इस योजना के लिए अपात्र हैं।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के बाद क्या होता है
जो भी नागरिक सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर रहे है ऐसे सभी नागरिकों का नाम सर्वे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पात्र होने पर पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची में जारी किया जाएगा और इस सूची में नाम आ जाने पर पक्के घर के निर्माण के लिए राशि प्रदान कर दी जाएगी।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें?
- सर्वे के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट या गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
- अब सर्वे ऐप को खोजकर सर्वे ऐप को डिवाइस में इंस्टॉल करें। साथ ही आधार फेस आरडी ऐप भी इंस्टॉल करें।
- इतना करके सर्वे ऐप में आधार कार्ड की संख्या दर्ज करें और आधार कार्ड धारक का फोटो कैप्चर करें।
- इसके बाद सर्वे फॉर्म खुलेगा तो सर्वे फॉर्म में प्रत्येक जरूरी जानकारी को दर्ज करें और जानकारी का चयन करें।
- दस्तावेज की जानकारी को भी दर्ज करें और फिर आवश्यक ऑप्शन पर टिक मार्क करें।
- अब कच्चे घर के फोटो खींचकर अपलोड करें और डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करें।
- इतना करके आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है और इस तरीके से आवेदन हो जाएगा।