Pan Card Apply Online: घर बैठे पैन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

अगर आप भारत में रहते हैं और आपने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो ऐसे में आपके लिए इस दस्तावेज को बनवाना बहुत जरूरी है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप अब अपने घर पर बैठकर ही पैन कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

दरअसल हमारी सरकार के द्वारा अब पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी कर दिया गया है। यदि आप ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल करके अपना पैन कार्ड बनवाते हैं तो इससे आपका कीमती समय बच जाता है और आपको लाइनों में भी लगने की जरूरत नहीं पड़ती है।

अगर आपको नहीं पता कि आप कैसे अपना पैन कार्ड आसानी के साथ ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपको कुछ उपयोगी जानकारी प्रदान करने वाला है। आज इस लेख में आपको यह जानकारी प्रदान की जाएगी कि पैन कार्ड बनवाने के लिए शुल्क, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया क्या होती है।

Pan Card Apply Online

सर्वप्रथम तो हम आपको यह बता दें कि भारत के सभी नागरिकों के लिए पैन कार्ड एक आवश्यक और जरूरी दस्तावेज माना जाता है। इस दस्तावेज को हमारे देश के आयकर विभाग की तरफ से जारी किया जाता है। इस तरह से आपको हम यह भी बताते चलें कि पैन कार्ड में हर नागरिक को 10 अंकों का एक नंबर दिया जाता है।

यह नंबर काफी ज्यादा विशेष होता है और हर व्यक्ति के लिए यूनिक आईडी की तरह काम करता है। अगर आपके पास पैन कार्ड है तो ऐसे में आप इसका उपयोग कई प्रकार के दूसरे दस्तावेजों को बनवाने के लिए कर सकते हैं जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

पैन कार्ड की आवश्यकताएं

हर व्यक्ति को अपना पैन कार्ड बनवाना आवश्यक होता है क्योंकि इस महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता बहुत सारी जगह पर होती है जैसे –

  • वित्तीय लेन-देन के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
  • बैंक में खाता खोलने के लिए पैन कार्ड आपके पास होना चाहिए।
  • किसी निवेश वाली योजना में अगर आपको पैसा निवेश करना है तो ऐसे में पैन कार्ड के बिना आप ऐसा नहीं कर सकते।
  • अगर आप सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो तब आपको पैन कार्ड जरूर बनवाना चाहिए।
  • पासपोर्ट बनवाने या फिर आधार कार्ड बनवाने के लिए भी पैन कार्ड का महत्व काफी ज्यादा है।

पैन कार्ड के लिए आवेदन शुल्क

यदि आप अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ऐसे में इस पर जो शुल्क लगता है वह इस प्रकार से होता है –

  • अगर आप भौतिक यानी कागज वाला पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो तब आपको आवेदन शुल्क के तौर पर 107 रुपए जमा करने जरूरी होंगे।
  • जबकि ई-पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको शुल्क के तौर पर 75 रुपए जमा करने आवश्यक हैं।

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास निम्नलिखित बताए गए सारे दस्तावेज होने चाहिएं –

  • आधार कार्ड
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईटीआर रिटर्न यदि जरूरी हो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आपको अपना पैन कार्ड आयकर विभाग की वेबसाइट से बनवाना है तो ऐसे में आपको इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को दोहराना है –

  • सर्वप्रथम आप आयकर विभाग ई-फाइलिंग वेबसाइट पर चले जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको इंस्टेंट ई-पैन कार्ड वाला एक विकल्प मिलेगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप एक अन्य नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आप अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करके चेक बॉक्स का बटन दबा दें।
  • यहां आप आगे कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करें और अब आपके सामने आधार कार्ड वैलिडेशन वाला पृष्ठ आएगा।
  • इस पृष्ठ पर आप आई हैव रीड द कंसेंट टर्म्स एंड एग्री टु प्रोसीड फर्दर के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • फिर आगे कंटिन्यू वाले बटन को दबा दें और अब आपका आधार से जुड़े हुए मोबाइल पर आपको एक ओटीपी मिलेगा।
  • आप इस प्राप्त हुए ओटीपी को निर्दिष्ट स्थान पर भर दें और ओटीपी सत्यापन को पूरा कर लें।
  • यहां आगे अब आपके सामने एक दूसरा पेज आएगा जहां पर आप आई एक्सेप्ट देट पर क्लिक कर दें और आगे बढ़ जाएं।
  • अब आपको एक संख्या प्राप्त होगी जिसे आप सही से नोट कर लें।
  • तो इस प्रकार से आपको एक रसीद मिलेगी और साथ में एक मैसेज प्राप्त होगा और आपके पैन कार्ड का आवेदन पूरा हो जाएगा।

5 thoughts on “Pan Card Apply Online: घर बैठे पैन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन”

Leave a Comment