नवोदय विद्यालय के अंतर्गत जो भी माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन करवाना चाहते हैं उनके लिए नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा कक्षा 6 के एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है और अंतिम तारीख की भी घोषणा की गई है ऐसे में सभी को सबसे पहले संपूर्ण जानकारी हासिल कर लेनी है और उसके बाद में अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर देनी है। आवेदन की प्रक्रिया चालू होने की वजह से लगातार अनेक अभिभावक अपने बच्चों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
ठीक इसी प्रकार कोई भी माता-पिता या स्वयं विद्यार्थी ही ऑनलाइन तरीके को अपनाकर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आधिकारिक रूप से संपूर्ण जानकारी जारी हो चुकी है यहां तक की नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा कक्षा 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जिसे लेकर भी तारीख की घोषणा कर दी गई है।
NVS 6th Class Admission
नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 के लिए शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए 30 मई 2025 से आवेदन की प्रक्रिया चालू की गई है जो की 29 जुलाई 2025 तक चालू रहेगी यानी कि सभी विद्यार्थियों के पास आवेदन करने को लेकर 29 जुलाई तक का समय है। और इस समय के अनुसार जो भी विद्यार्थी आवेदन की प्रक्रिया पूरी करेंगे वह सभी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 6 में विद्यार्थियों को एडमिशन देने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है और हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा और इसके आधार पर ही विद्यार्थियों का चयन होगा। वही जिन भी विद्यार्थियों का चयन होगा उन सभी विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिल जाएगा और फिर आसानी से विद्यार्थी नवोदय विद्यालय से कक्षा 6 से लेकर उच्च स्तर तक की कक्षाओं की शिक्षा को हासिल कर सकेंगे।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा
वर्तमान समय में आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवा लेने के बाद में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो अलग-अलग चरण में करवाया जाएगा जिसमें पहले चरण में परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को होगा तथा वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण में 11 अप्रैल 2026 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में विद्यार्थी आवेदन की प्रक्रिया पूरी करेंगे ऐसे में सभी विद्यार्थियों को पूरी तैयारी करके ही परीक्षा में शामिल होना है।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पांचवी कक्षा की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी एडमिशन के लिए योग्यता
योग्यता में सबसे पहले निर्धारित नियम के अनुसार ही विद्यार्थी की आयु होनी चाहिए जिसमें आयु 10 से 12 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आयु की गणना के लिए निर्धारित समय 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 तक है तो आवेदन करते समय इस समय को जरूर ध्यान में रखें। इसी के साथ अन्य योग्यता में विद्यार्थी 5वी कक्षा में मान्यता प्राप्त संस्थान में ही पढ़ाई करने वाला होना चाहिए। निर्धारित सभी आवश्यक दस्तावेज भी प्रत्येक विद्यार्थी के पास जरूर मौजूद होने चाहिए।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी एडमिशन के लिए आरक्षण
प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवा लेने के बाद में आरक्षण के अनुसार विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान किया जाएगा जिसमें 75 प्रतिशत सीटों पर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा और वही 25% सीटों पर शहरी क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इन 100% सीटों में से अलग-अलग वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षित सीटों के अनुसार ही विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा विस्तृत जानकारी के लिए सभी विद्यार्थी एक बार आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी को जरूर जानें।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब होम पेज पर दिखने वाले जेएनवीएसटी कक्षा 6 एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद जानकारी हासिल करके आवेदन फॉर्म में जानकारी को दर्ज करें।
- इतना करके दस्तावेज की जानकारी को भी दर्ज और आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र तथा सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है तथा आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
- इस तरीके से कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन हो जाएगा और फिर पास होने पर एडमिशन मिलेगा।