राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा नीट यूजी की परीक्षा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हेतु हर वर्ष आयोजित करवाई जाती है। बताते चले कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं उनकी सफलता श्रेणी बार कट ऑफ अंकों के आधार पर होती है जो हर साल नए प्रकार से संशोधित होते हैं।
हर बार की तरह ही वर्ष 2025 में 4 मई 2025 को करवाई गई नीट यूजी की परीक्षा में भी विशेष प्रकार से कट ऑफ तैयार किए जाने की प्रक्रिया परीक्षा विभाग के द्वारा शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि अब जल्द ही नीट यूजी की परीक्षा के परिणाम के साथ कट की स्थिति भी जारी कर दी जाएगी।
परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों के लिए अपने परिणामों के साथ नीट यूजी की परीक्षा के श्रेणीवार कट ऑफ पर भी ध्यान देना होगा जिसके बाद ही वह अपने प्राप्तांकों के आधार पर सुनिश्चित कट ऑफ से सफलता का अंदाजा लगा सकेंगे।
NEET UG Category Wise Cut Off
नीट यूजी के परीक्षार्थियों के लिए जानकारी होगी कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा यह परीक्षा कुल तीन विषयों पर आधारित करवाई गई है जिसके तहत सभी विषयों के लिए कट ऑफ एक समान होगा। बता दें कि पिछले वर्ष के कट ऑफ इस वर्ष के कट ऑफ स्तर को काफी प्रभावित करने वाले हैं।
हमारे सुझाव अनुसार नीट यूजी की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2025 के कट ऑफ के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए। अभ्यर्थियों के लिए आपेक्षित कट ऑफ सोशल मीडिया के ऑनलाइन पेजों पर मिल जाएंगे इसके अलावा आज हम इस आर्टिकल में भी नीट यूजी के कट ऑफ के बारे में चर्चाए करने वाले हैं।
नीट यूजी कट ऑफ के लिए डिटेल
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा नीट यूजी की परीक्षा 720 अंकों के लिए करवाई गई है जिसके तहत वर्ष 2025 में उम्मीदवारों के लिए श्रेणीवार कट ऑफ निम्न प्रकार से हो सकते हैं।-
- जनरल तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आपेक्षित कट ऑफ 720 से लेकर 162 अंकों तक का हो सकता है।
- पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 161 से 144 के बीच में हो सकेगा।
- अन्य सभी आरक्षित श्रेणी में से ओबीसी ,एससी ,एसटी के लिए कट ऑफ 161 से 127 अंकों तक का होने की उम्मीद है।
- महिला वर्ग के लिए पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में कट ऑफ में काफी छूट मिलेगी।
कब जारी होंगे नीट यूजी कट ऑफ
नीट की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के बीच यह जाने की काफी इच्छा है कि विभाग के द्वारा परीक्षा के पुष्टिकृत कट ऑफ कब तक जारी किए जाएंगे। ऐसे अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि यह कट ऑफ परीक्षा परिणाम के साथ ही जारी किए जाने वाले हैं अर्थात उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट की लिंक के साथ ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर कट ऑफ की लिंक भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
अनुमानित तौर पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा नीट यूजी के परीक्षा परिणाम जून महीने के प्रारंभिक सप्ताह में जारी करवाए जा सकते हैं जिसके साथ उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ भी देखने को मिल सकेंगे। रिजल्ट संबंधित कोई लेटेस्ट अपडेट आती है तो हमारे द्वारा आप तक जानकारी पहुंचा दी जाएगी।
नीट यूजी रिजल्ट के बाद आगे के लिए प्रक्रिया
नीट यूजी का परिणाम जारी हो जाने के बाद आगे की प्रक्रिया इस प्रकार से होगी।-
- रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सबसे पहले अभ्यर्थियों के लिए स्कोर की जांच करनी होगी तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्राप्तांक कट के अनुसार है या नहीं।
- स्कोर जांच के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा।
- काउंसलिंग के दौरान कॉलेज की प्राथमिकताओं संबंधी जानकारी को भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार की कैटिगरी तथा योग्यता के आधार पर सीट आवंटन किया जाएगा।
- अंतिम चरण में उम्मीदवारों की एडमिशन प्रक्रिया होगी।
नीट यूजी कट ऑफ की विशेषता
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा संशोधित किए जाने वाले नीट कट ऑफ की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यही है कि इसमें आरक्षण को प्राथमिकता दी जाती है यानी आरक्षित श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के अधिक अवसर होते हैं।
इसके अलावा यह कट ऑफ विभिन्न प्रकार के कारकों पर संशोधित होता है। ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थी कट ऑफ को पीडीएफ के माध्यम से चेक कर सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर इस कट ऑफ को अपनी डिवाइस में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
नीट कट ऑफ कैसे चेक करें?
ऑनलाइन नीट कट ऑफ चेक करने की आसान विधि निम्न प्रकार से है।-
- नीट की परीक्षा के कट ऑफ ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- कट ऑफ जारी हो जाने के बाद वेबसाइट पर लेटेस्ट लिंक मिल जाएगी उसे सेलेक्ट करना होगा।
- लिंक के माध्यम से अगले ऑनलाइन पेज पर पहुंचकर पीडीएफ तक जाना होगा।
- पीडीएफ पर क्लिक करते हुए श्रेणीवार कट ऑफ प्रदर्शित कर लेने होंगे।
- इस प्रकार से विद्यार्थी अपनी श्रेणी के अनुसार कट ऑफ की स्थिति आसानी से जान सकते हैं।