Mahila Work From Home Yojana: 8वीं 10वीं पास घर बैठे मिलेगी नौकरी, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

राजस्थान राज्य सरकार ने अपने राज्य की सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक काफी बड़ी पहल की है। दरअसल राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना को आरंभ किया गया है। यह योजना ऐसी महिलाओं के लिए फायदेमंद है जो अपने घर पर रहकर कोई काम करना चाहती हैं।

इस प्रकार से राजस्थान सरकार योग्य महिलाओं को यह अवसर दे रही है कि वे अपने तकनीकी कौशल का इस्तेमाल करके आत्मनिर्भर बन सकें। राजस्थान सरकार चाहती है कि पूरे राज्य की सभी शहरों में रहने वाली और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को एक जैसे मौके मिल सकें।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान महिला वर्क फ्रॉम होम योजना की पूरी जानकारी देंगे। इस तरह से आप इस पोस्ट को पढ़ लेने के बाद यह जान सकेंगे कि कैसे इस योजना के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है। इसके अलावा हम आपको योजना का उद्देश्य, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज, वेतन इत्यादि से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी भी बताएंगे।

Mahila Work From Home Yojana

राजस्थान राज्य सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्क फ्रॉम होम योजना की शुरुआत की है। यह एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से महिलाएं अपने घर में रहते हुए काम कर सकती हैं। आपको हम यहां पर यह जानकारी भी दे दें कि इस योजना की राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के द्वारा साल 2023-24 में घोषणा की गई थी

यहां आपको हम यह भी बताते चलें कि इस योजना को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से 100 करोड़ रुपए का बजट भी आमंत्रित किया जा चुका है। इस तरह से राजस्थान की तकरीबन 20000 महिलाओं को महिला वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

महिला वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत महिलाओं को घर से ही कई प्रकार के ऑनलाइन काम करने का ऑप्शन मिलेगा। इस तरह से महिलाओं को कई तरह के कार्य जैसे कि सिलाई का काम, डिजिटल दुकान संचालक, डाटा कलेक्शन, इंश्योरेंस एजेंट, टाइपिंग से जुड़े हुए बहुत सारे कार्य उपलब्ध कराए जाएंगे।

महिला वर्क फ्रॉम होम योजना का उद्देश्य

राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के अंतर्गत सरकार ने अपना उद्देश्य बनाया है कि राज्य की सभी महिलाओं को डिजिटल माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इस तरह से महिलाएं अपने घर से ही अपनी आमदनी के कई प्रकार के स्रोत बनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकती हैं।

महिला वर्क फ्रॉम होम योजना के फायदे

राजस्थान में आरंभ की गई मुख्यमंत्री महिला वर्क फ्रॉम होम योजना के अंतर्गत बहुत सारे फायदे लाभार्थी महिलाओं को प्रदान किए जाएंगे जैसे –

  • राजस्थान सरकार के द्वारा महिला वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
  • महिला अपने घर से ही रोजगार प्राप्त कर पाएंगी और अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर बना सकेंगी।
  • मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत तकनीकी कौशल और डिजिटल काम को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत महिलाएं कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करके डाटा एंट्री, लेखन, डिजाइनिंग जैसे कई प्रकार के कार्य ऑनलाइन करने में सक्षम बनेंगी।
  • राजस्थान की ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाओं को एक जैसे अवसर इस योजना के तहत मिलेंगे।
  • राजस्थान की जो महिलाएं बेरोजगार, विधवा, तलाकशुदा और दिव्यांगजन हैं इन्हें प्राथमिक तौर पर काम मिलेगा।
  • महिलाओं की सामाजिक स्थिति बेहतर बनेगी क्योंकि महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन पाएंगीं।
  • राजस्थान सरकार के द्वारा वर्क फ्रॉम होम योजना को समग्र महिला सशक्तिकरण और डिजिटल रोजगार मिशन के तहत शुरू किया गया है।

महिला वर्क फ्रॉम होम के लिए पात्रता शर्तें

राजस्थान राज्य की जो महिलाएं वर्क फ्रॉम होम योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहती हैं तो इन्हें निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी है –

  • आवेदन देने वाली महिला राजस्थान की स्थाई निवासी होने के साथ-साथ 18 साल की आयु पूरी कर चुकी हो।
  • जरूरी है कि महिला ने कम से कम आठवीं या फिर दसवीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
  • महिला के पास पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड या फिर जन आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • यह भी आवश्यक है कि महिला जिस कार्य को करने हेतु आवेदन जमा कर रही है तो इसे उस कार्य को करने का कौशल, शिक्षा और अनुभव होना चाहिए।

महिला वर्क फ्रॉम होम के लिए जरूरी दस्तावेज

जो महिला राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के अंतर्गत आवेदन जमा करना चाहती हैं तो ऐसे में इनके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर होने चाहिएं –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र यदि मांगा जाता है
  • शिक्षा योग्यता के प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

महिला वर्क फ्रॉम होम के तहत वेतन

राजस्थान में आरंभ की गई महिला वर्क फ्रॉम होम योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपनी योग्यता के अनुसार कार्य प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार से हम आपको बता दें कि कुछ काम ऐसे होंगे जिनके लिए नियमित रूप से सैलरी प्रदान की जाएगी।

लेकिन हम आपको यह भी जानकारी दे दें कि कुछ ऐसे मौके भी महिलाओं को मिलेंगे जिसके तहत हर काम को पूरा करने पर भुगतान मिलेगा। तो इस तरह से राजस्थान की महिलाओं को घर बैठे ही हर महीने 6000 रूपए से लेकर 10000 रूपए तक कमाने का अवसर मिल सकता है।

अगर आपको इस योजना के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो ऐसे में आप महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान की वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

महिला वर्क फ्रॉम होम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो महिलाएं घर बैठे काम करना चाहती हैं तो ऐसे में इन्हें योजना के तहत निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाते हुए अपना ऑनलाइन आवेदन कुछ इस तरह से जमा करना होगा –

  • सबसे पहले वर्क फ्रॉम होम योजना के आवेदन हेतु आपको महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • यहां होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करने वाला विकल्प ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • आगे आपको अपने जन आधार कार्ड से लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी ठीक तरह से अपने आवेदन पत्र में जमा करनी है।
  • फिर इसके पश्चात आपको राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के आवेदन के लिए सारे दस्तावेज जमा कर देने हैं।
  • आगे फिर आपको अपना आवेदन पत्र सबमिट कर देना है अगर आपका चयन होता है तो आपको एसएमएस या फिर ईमेल के जरिए से काम के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

3 thoughts on “Mahila Work From Home Yojana: 8वीं 10वीं पास घर बैठे मिलेगी नौकरी, आवेदन फॉर्म भरना शुरू”

Leave a Comment