सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नाबार्ड किसान एवं पशु पालक जो बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं परंतु उनके पास बकरियां खरीदने तथा उनकी अन्य प्रकार की प्रयोजना हेतु पर्याप्त पूंजी नहीं है ऐसे लोगों के लिए गोट फार्मिंग लोन योजना को संचालित किया जा रहा है।
बकरी पालन लोन योजना के अंतर्गत जरूरतमंद व्यक्ति अपने निजी व्यवसाय को शुरू करने के लिए विशेष सरकारी बैंकों के द्वारा लाखों रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। बताते चलें कि यह लोन व्यवसाय के प्रोजेक्ट यानी लागत के हिसाब से ही प्रदान किया जाता है।
बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करके लोग बहुत ही अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं और साथ में कृषि के अलावा अपने लिए आय का महत्वपूर्ण साधन खोज सकते हैं। बताते चले की बकरी पालन लोन योजना शुरू होने के बाद बकरी पालन का व्यवसाय अत्यधिक रूप से गति कर रहा है।
Goat Farming Loan Yojana 2025
बकरी पालन लोन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होता है जो की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से व्यवस्थित है। बताते चलें की बकरी पालन योजना के अंतर्गत आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद ही लोन राशि स्वीकृत की जाती है।
सरकार की नियमानुसार बकरी पालन लोन योजना के लिए हर कोई पात्र नहीं है बल्कि इसके लिए व्यक्तियों को कुछ सामान्य पात्रता मापदंड भी पूरे करने होते हैं। आईए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बकरी पालन लोन योजना के लिए आवेदन करने वाले लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं और साथ में लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका भी बताएंगे।
बकरी पालन लोन योजना के लिए पात्रता
बकरी पालन लोन योजना के पात्रता मापदंड निम्न प्रकार के संदर्भित है :-
- इस लोन योजना में केवल भारत के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं।
- जो व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं उनके लिए अधिक महत्व दिया जाएगा।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या फिर उससे ऊपर की होनी अनिवार्य है।
- उसके पास व्यवसाय शुरू करने के लिए कम से कम एक एकड़ तक भूमि होनी चाहिए।
- बकरी पालन व्यवसाय के लिए उसके पास प्रोजेक्ट होने भी जरूरी है।
- जिस बैंक शाखा से लोन के लिए अप्लाई करते हैं उसमें खाता होना अनिवार्य है तथा स्कोर सिविल संतुलित हो।
बकरी पालन लोन योजना की लिमिट
जो व्यक्ति बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से दिए जाने वाले लोन को प्राप्त करने वाले है उन सभी को एक बार लोन संबंधी लिमिट के बारे में जान लेना बहुत ही जरूरी होगा ताकि वह अपनी आवश्यकता अनुसार लोन के लिए आवेदन कर सके।
बताते चलें कि वित्तीय बैंकों के द्वारा बकरी पालन लोन योजना के अंतर्गत न्यूनतम लोन ₹400000 से शुरू किया गया है। जरूरतमंद व्यक्ति चार लाख रुपए से लेकर अपने व्यवसाय के प्रोजेक्ट तथा लागत के आधार पर 50 लाख रुपए तक का लोन इस व्यवसाय के लिए ले सकते हैं। हालांकि अधिकतम लोन लेने के लिए विशेष निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा।
बकरी पालन लोन योजना की विशेषताएं
बकरी पालन लोन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल तरीके से है :-
- आवेदन के लिए किसी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क या फिर अधिक समय नहीं लगता है।
- इस लोन योजना के अंतर्गत अगर ब्याज दर की बात करें तो यह 7% तथा अधिकतम 11.75% तक प्रतिवर्ष की होती है।
- कुछ बैंक ऋण पर ब्याज दर के साथ ऋण अनुदान भी प्रदान करते हैं।
- इसके अलावा बकरी पालन लोन योजना में भुगतान अवधि भी तीन से सात वर्ष तक सुनिश्चित की गई है।
- यह लोन पुरुष या फिर महिला किसी भी उम्मीदवार के नाम पर लिया जा सकता है।
बकरी पालन लोन योजना सब्सिडी की जानकारी
बकरी पालन लोन योजना के अंतर्गत लोन को सरल तथा आकर्षित बनाने के लिए सरकार के द्वारा इस पर सब्सिडी का नियम भी लागू किया गया है। बताते चले की बकरी पालन लोन योजना के अंतर्गत आवेदक के के लिए 35 से 40% तक की लोन सब्सिडी दी जाएगी जो डायरेक्ट लोन लिमिट में ऐड की जाएगी।
बकरी पालन लोन योजना की सब्सिडी के चलते अब आवेदको के लिए अपने द्वारा लिए गए लोन का भुगतान करना काफी सरल होगा। आवेदकों के लिए ध्यान देना होगा कि अलग-अलग बैंक शाखों के द्वारा यह सब्सिडी अलग-अलग प्रकार की भी हो सकती है जिसकी डिटेल शाखा से ही प्राप्त करें।
बकरी पालन लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
बकरी पालन लोन प्राप्त करने के लिए सरल आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार से है :-
- लोन लेने के लिए सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा में जाएं।
- इस बैंक शाखा में आपके लिए लोन संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी होगी।
- लोन की जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भर जाने पर दस्तावेजों को आवेदन के साथ जमा कर दें।
- आवेदन पूरा हो जाता है तो आपकी जमीनों के सर्वेक्षण तथा विशेष पूछताछ की जाएगी।
- सभी प्रकार की संतुष्टि हो जाने के बाद आवेदक के खाते में लोन राशि हस्तांतरित होगी।
How to apply loan
Rahul patel