देश भर के सभी राज्यों के लिए जीडीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसकी आवेदन प्रक्रिया को फरवरी से शुरुआती मार्च महीने तक पूरा करवा लिया गया था। भर्ती के आवेदन का कार्य पूरा हो जाने के बाद अब नियम अनुसार इसकी मेरिट लिस्ट जारी किया जाना शुरू हुई है।
जीडीएस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें की पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा अभी तक भर्ती की कुल 3 मेरिट लिस्ट को जारी किया जा चुका है। जीडीएस भर्ती की लेटेस्ट यानी हाल ही की मेरिट लिस्ट 20 मई 2025 को अधिकांश राज्यों में अपलोड करवाई गई है।
पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा जीडीएस भर्ती की मेरिट लिस्ट को सभी राज्यों में एक साथ जारी नहीं किया जाता है बल्कि यह अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग तिथियां के मध्य भी अपडेट होती है। हालांकि कुछ राज्यों में अभी तीसरी मेरिट लिस्ट आना बाकी है।
GDS 4th Selection List
जिन राज्यों में डाक विभाग के द्वारा जीडीएस भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया गया है वहां पर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के बीच काफी दुविधा का माहौल है। ऐसे उम्मीदवार जिनके नाम जारी की गई तीनों मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं हुए हैं वह चाहते हैं कि अब अगली सिलेक्शन लिस्ट को अपग्रेड किया जाए।
गुप्त सूत्रों के मुताबिक ऐसी सूचना मिली है की तीसरी मेरिट लिस्ट के अंतर्गत भर्ती के अनुसार जारी किए गए आधे से ज्यादा पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है हालांकि अभी तक कुछ पद ऐसे बाकी है जिन पर उम्मीदवार सिलेक्ट किए जाने वाले है।
ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के अंतर्गत बचे हुए पदों पर आगामी मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को पद नियुक्त किया जाएगा। भर्ती में आवेदन करने वाले लोगों की दुविधा को देखते हुए अब पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा जल्द ही अगली मेरिट लिस्ट भी जारी की जा सकती है।
जीडीएस चौथी सिलेक्शन लिस्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
जीडीएस भर्ती के अंतर्गत आगामी जारी होने वाली चौथी मेरिट लिस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को जान लेना चाहिए :-
- पिछली मेरिट लिस्ट की तरह ही यह मेरिट लिस्ट ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होगी।
- यह मेरिट लिस्ट सभी राज्यों के लिए अलग-अलग यानी राज्यवार व्यवस्थित की जाएगी।
- मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार के नाम के साथ उनके पंजीकरण इत्यादि डिटेल भी दी जाएगी।
- ऑनलाइन मेरिट लिस्ट में अपने नाम की स्थिति चेक करने के लिए पंजीकरण क्रमांक आवश्यक होगा।
- विभाग के द्वारा जीडीएस भर्ती की मेरिट लिस्ट को 1 महीने के अंतराल पर जारी किया जा रहा है।
जीडीएस चौथी मेरिट लिस्ट की जानकारी
ग्रामीण डाक सेवक किसी महत्वपूर्ण भर्ती की अगली यानी चौथी मेरिट लिस्ट जो की पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा संशोधित की जा रही है। बताते चले कि इस मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम दर्ज किए जाएंगे जिनके जिनके नाम पिछली मेरिट लिस्ट में जारी नहीं किए जा सके परंतु उनके अंक योग्यता के आधार पर है।
जैसा कि हमने बताया है कि जीडीएस भर्ती की मेरिट लिस्ट को 1 महीने के अंतराल पर जारी किया जा रहा है अर्थात तीसरी मेरिट लिस्ट 20 मई 2025 को जारी हो जाने के बाद अब भर्ती की चौथी मेरिट लिस्ट को एक महीने बाद यानी 20 या 21 जून 2025 तक जारी किया जाएगा।
जीडीएस कट ऑफ मार्क्स
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि जीडीएस भर्ती के अंतर्गत प्रत्येक मेरिट लिस्ट में अलग-अलग प्रकार से कट ऑफ संशोधित किया जाता है। भर्ती की आगामी चौथी मेरिट लिस्ट का कट ऑफ आपेक्षित रूप से इस प्रकार हो सकता है।-
- जीडीएस भर्ती में चौथी मेरिट लिस्ट के अंतर्गत सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 85 से 90 अंकों तक का हो सकता है।
- इसके अलावा पिछड़ा वर्ग श्रेणी का कट ऑफ 80 से 84 अंकों के बीच में आने की उम्मीद है।
- अनुसूचित जाति की श्रेणी का कट ऑफ 75 से 79 अंकों तक का हो सकता है।
- अनुसूचित जनजाति तथा महिला उम्मीदवारों के लिए कटऑफ में छूट मिलेगी जो की 70 से 74 अंकों तक की होगी।
- उम्मीदवार चौथी मेरिट लिस्ट के कट ऑफ मेरिट जारी हो जाने के बाद ही आधिकारिक रूप से देख पाएंगे।
मेरिट में शामिल होते हैं तो कब होगी पद नियुक्ति
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने जीडीएस की भर्ती में अपना आवेदन किया है तथा अपने योग्यता अंकों के आधार पर जारी हुई किसी भी मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं तो ऐसे उम्मीदवारों के लिए उनकी सफलता स्थिति के स्वरूप अलग-अलग स्थान पर दस्तावेज सत्यापन हो जाने के बाद पद नियुक्त किया जाएगा। उम्मीदवारों की पद नियुक्ति अलग-अलग शेड्यूल के आधार पर हो सकती है।
जीडीएस की चौथी सिलेक्शन लिस्ट कैसे चेक करें?
ऑनलाइन माध्यम से जीडीएस भर्ती की चौथी मेरिट लिस्ट देखने का आसान तरीका निम्न प्रकार से है :-
- सबसे पहले पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाते हैं तो लेटेस्ट अनुभाग में एंटर करें।
- यहां से चौथी मेरिट लिस्ट जारी हो जाने के बाद डायरेक्ट लिंक मिल जाएगी उसे क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर पहुंच कर आवश्यक विवरण को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सर्च वाले टैब पर क्लिक कर दें।
- अब उम्मीदवारों के द्वारा सिलेक्ट की गई जानकारी के अनुसार स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।
- इस मेरिट लिस्ट के सर्च बार में जाएं और अपना पंजीकरण नंबर भरे।
- इस प्रकार से अगर लिस्ट में नाम होता है तो स्थिति आपके सामने होगी।