अगर आप एक वाहन चालक हैं तो ऐसे में आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। इसके अलावा अगर आप वाहन को चलाना सीख रहे हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपके पास यह महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर होना चाहिए। इस तरह से ड्राइविंग सीखने वालों को लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है।
इस तरह से यह एक कानूनी दस्तावेज है जो ड्राइविंग करने वाले लोगों के पास जरूर होना चाहिए। दरअसल अगर आप बिना लाइसेंस के सड़कों पर स्कूटर, कार, मोटरसाइकिल इत्यादि को चलाएंगे तो ऐसे में आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।
तो अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि कैसे आप ऑनलाइन इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को बनवा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया कौन सी अपनानी होती है।
Driving Licence Apply Online
अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा सरकारी आधिकारिक दस्तावेज है जो इस बात का प्रमाण होता है कि आपको ड्राइविंग करना आता है। इस तरह से अगर आपके पास यह लाइसेंस होता है तो तब आपको देश की सड़कों पर गाड़ी चलाने योग्य माना जाता है।
इस प्रकार से ड्राइविंग लाइसेंस केवल ऐसे लोगों का ही बनता है जो वाहन चलाना जानते हैं और जिन्हें यातायात के नियमों का भी अच्छी तरह से पता होता है। इसके अलावा हम आपको यह बता दें कि जो लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन को चलाते हैं तो ऐसे में इन पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
तो इस तरह से हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब आप ड्राइविंग को सीखने का प्रशिक्षण लेते हैं तो तब आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होता है। इस प्रकार से लर्निंग लाइसेंस की जो सीमा होती है वह 6 माह की होती है और जब यह पूरी हो जाती है तो तब आप स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना क्यों है आवश्यक
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना उन सभी लोगों के लिए बहुत जरूरी होता है जो वाहन चलाना सीख चुके हैं या फिर सीख रहे हैं। यहां आपको हम उन सभी कारणों के बारे में बता रहे हैं जिनकी वजह से ड्राइविंग लाइसेंस को अवश्य बनवाना चाहिए –
- देश की सार्वजनिक सड़कों पर किसी भी वाहन को चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
- ड्राइविंग लाइसेंस यह साबित करता है कि आप वाहन चलाने के सारे नियमों को भली-भांति जानते हैं और वाहन चलाने की योग्यता रखते हैं।
- जिन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होता है वे वाहन चलाने में दक्ष होते हैं इसकी वजह से इन्हें यातायात के नियमों का भी पता होता है जिसके कारण यातायात प्रणाली सुरक्षित होती है।
- आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर भी विभिन्न कामों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता मापदंड
अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा –
- यदि आप बिना गियर वाले दो पहिया वाहन को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो तब आपकी न्यूनतम आयु 16 साल तक होनी आवश्यक है।
- जबकि गियर वाले दो पहिया वाहन या फिर कार को चलाने का लाइसेंस बनवाने हेतु आवश्यक है कि आपकी उम्र कम से कम 18 साल तक हो।
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए यह भी आवश्यक है कि व्यक्ति शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हो।
- केवल वही लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं जो यातायात के सभी नियमों से परिचित हैं।
- स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु आपको पहले लर्निंग लाइसेंस को बनवाना जरूरी होता है।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस तभी बनवा सकते हैं जब आपके पास निम्नलिखित सारे दस्तावेज उपलब्ध होते हैं –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- ब्लड ग्रुप का विवरण
- लर्निंग लाइसेंस की फोटोकॉपी
- •वर्तमान का पासपोर्ट आकार का फोटो
- मोबाइल नंबर
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?
ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाना अब बेहद सरल है क्योंकि आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं और इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों को अपनाना है –
- सर्वप्रथम आप अपने राज्य अथवा शहर के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर चलें जाएं।
- अब आप यहां पर इस वेबसाइट के होम पेज पर कई विकल्प मिलेंगे इनमें से आप ऑनलाइन सर्विसेज का विकल्प चयन करें।
- इसके बाद फिर आप आगे अपने राज्य को चुनकर फिर अप्लाई फॉर ड्राइविंग लाइसेंस के बटन को दबा दें।
- फिर आपके सामने जो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाला आवेदन फार्म आएगा आप इसमें सभी जानकारी को ध्यान से भर दें।
- फिर मांगे गए सारे दस्तावेज आपको एक-एक करके स्कैन करके अपलोड कर देने हैं।
- अब अपना आवेदन शुल्क जमा करके आपको अपना फार्म जमा कर देना है।
- आपको अब ड्राइविंग टेस्ट के लिए आरटीओ के दफ्तर बुलाया जाएगा और अगर आप इसको पास कर लेते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा।